UP: 'मेरी बीवी की गर्भ में तेरा बच्चा'... कानपुर में युवक की मौत, पड़ोसी पर FIR

कानपुर में एक युवक की लाश रेल की पटरी पर मिली है. परिजनों का आरोप है कि पड़ोसी हर रोज मृतक को धमकी देता था और कहता था कि मेरी पत्नी की गर्भ में तेरा बच्चा है, मैं उसका डीएनए कराऊंगा.

Advertisement
मौके पर मौजूद पुलिस मौके पर मौजूद पुलिस

रंजय सिंह

  • कानपुर,
  • 25 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 8:15 AM IST
  • पड़ोसी पर हत्या का लगा आरोप
  • पड़ोसी लगाता था अवैध संबंध का आरोेप

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक युवक की पड़ोसी की पत्नी के साथ अवैध संबंध के शक में हत्या कर दी गई. उसकी लाश रेल की पटरी पर मिली. शुरुआत में पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मानती रही, लेकिन जब परिजनों ने शव को रखकर धरना प्रदर्शन शुरू किया तो पुलिस को पड़ोसियों पर हत्या की एफआईआर लिखनी पड़ी.

परिजनों का आरोप है, 'मृतक को पड़ोसी धमकी देता था कि मेरी पत्नी की गर्भ में तेरा बच्चा है, मैं उसका डीएनए कराऊंगा.' दरअसल, चकेरी की काशीराम कॉलोनी के रहने वाले कल्लू का शव गुरुवार को रेल की पटरियों पर मिला. पुलिस इसे आत्महत्या मानकर कार्रवाई कर रही थी, लेकिन परिजनों ने पड़ोसी पंकज पर हत्या का आरोप लगाया.

Advertisement

पुलिस ने हत्या के आरोप को सिरे से खारिज कर दिया, लेकिन कल्लू के परिजनों ने शव को रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. कल्लू की मां का आरोप है, 'पंकज मेरे बेटे पर आरोप लगाता था कि तेरा मेरी बीवी के साथ अवैध संबंध है, इसको लेकर वह उसको धमकाता भी था.' कल्लू के भाई सौरभ का आरोप है, 'पंकज भाई से कहता था कि मेरी पत्नी के गर्भ में तेरा बच्चा है.'

कल्लू की मां के मुताबिक, '23 तारीख की रात को पंकज मेरे बेटे को कार से बुलाकर ले गया था, उसके साथ और भी कई लोग थे, इसके बाद मुझे थाने से सूचना मिली की उसकी डेथबॉडी रेलवे पटरी पर मिली है, मेरे बेटे की गोली मारकर हत्या की गई, फिर उसे रेल पटरी पर फेंका गया.'  

Advertisement

आखिर जब घरवालों ने बगैर एफआईआर के डेथबॉडी उठाने से इनकार कर दिया तो देर रात पुलिस ने नामजद पड़ोसी के खिलाफ हत्या की एफआईआर दर्ज कर ली. इंस्पेक्टर मधुर मिश्रा का कहना है कि परिजनों की तरफ से नामजद लोगों पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जायेगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement