कानपुर से फिर दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. फजलगंज थाना क्षेत्र में एक घर में परिवार के 3 लोगों के शव मिले हैं. पिछले 12 घंटे में कानपुर के अंदर ये 5वीं हत्या हुई है. इससे दहशत का माहौल पैदा हो गया है.
बताया जा रहा है कि फजलगंज क्षेत्र के उचवा मोहल्ले में प्रेम किशोर परचून की दुकान चलाते थे. दुकान के पीछे ही उन्होंने मकान बना रखा है. देर रात प्रेम किशोर, उनकी पत्नी गीता और बेटा नैतिक खाना खाकर सो गए थे. सुबह जब उनकी दुकान नहीं खुली तो मोहल्ले वालों ने कुंडी खटखटाई, लेकिन किसी ने दरवाजा नहीं खोला.
फजलगंज थाना क्षेत्र में एक घर में परिवार के 3 लोगों के शव मिले हैं। पुलिस की फॉरेंसिक यूनिट, डॉग स्क्वायड की टीम, सर्विलांस की टीम काम में लगी हैं। कुछ सुराग भी मिले हैं जिसके आधार पर छानबीन की जा रही है। जल्द इस घटना का खुलासा किया जाएगा: संजीव त्यागी, DCP, कानपुर pic.twitter.com/nk5EtarE9O
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 2, 2021किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. जब पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा खोलकर अंदर दाखिल हुई तो देखा कि पति, पत्नी और बेटे का रक्तरंजित शव पड़ा हुआ था. मृतक के परिजनों का कहना है कि प्रेम की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. उनकी हत्या की गई, इसका पता नहीं.
वहीं, अपर पुलिस आयुक्त संजीव त्यागी का कहना है कि बेटे की हत्या गला दबाकर की गई है, जबकि पति-पत्नी के शरीर पर चोटों के निशान हैं. पुलिस की फॉरेंसिक यूनिट, डॉग स्क्वायड की टीम, सर्विलांस की टीम काम में लगी हैं. कुछ सुराग भी मिले हैं जिसके आधार पर छानबीन की जा रही है.
इधर, घटनास्थल पर पहुंचे बीजेपी विधायक सुरेंद्र मैथानी ने कहा कि ये बहुत ही दुखद घटना हुई है. इसमें 3 लोगों की हत्या की गई है. पुलिस इसमें निष्पक्ष जांच करेगी और जो भी दोषी होगा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
रंजय सिंह