कंझावला केसः दूसरी बार सुल्तानपुरी पहुंची FSL टीम, कार और स्कूटी की जांच में मिले ये सबूत

कंझावला केस को लेकर FSL की टीम दूसरी बार सुल्तानपुरी पुलिस स्टेशन पहुंची. इस दौरान टीम ने आरोपियों की गाड़ी के साथ ही विक्टिम की स्कूटी की भी जांच की है. टीम को कार ने निचले हिस्से में ब्लड स्टेन मिले हैं. एफएसएल का कहना है कि अंजलि कार के लेफ्ट साइड के अगले पहिए में फंसी थी.

Advertisement
दूसरी बार सुल्तानपुरी पहुंची एफएसएल टीम. दूसरी बार सुल्तानपुरी पहुंची एफएसएल टीम.

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 04 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 4:36 PM IST

दिल्ली के सुल्तानपुरी में अंजलि की सड़क हादसे में हुई मौत के मामले में FSL टीम सुल्तानपुरी पहुंची है. FSL टीम का कहना है कि कार के निचले हिस्से में ब्लड स्टेन मिले हैं, जो लेफ्ट साइड के फ्रंट और बैक व्हील के नीचे हैं. अंजलि कार के लेफ्ट साइड के फ्रंट व्हील में फंसी थी.

टीम ने यह भी कहा है कि अंजलि के कार के अंदर होने के कोई सबूत नहीं हाथ लगे हैं. बता दें कि मंगलवार को शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अंजलि के साथ रेप न होने की बात कही गई थी.

Advertisement

FSL टीम का कहना है कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि अंजलि कार के लेफ्ट साइड के अगले पहिए में फंसी थी. उसके ज्यादातर ब्लड स्टेन लेफ्ट साइड के अगले पहिए पर मिले हैं. टीम ने कहा है कि कार के नीचे अन्य हिस्सों पर भी खून के धब्बे मिले हैं, लेकिन कार के अंदर होने का कोई प्रमाण नहीं मिला है. इस मामले में आरोपियों के ब्लड सैंपल की भी जांच की जा रही है.

सुल्तानपुरी पहुंची एफएसएल टीम. 

FSL की टीम ने आरोपियों की गाड़ी और विक्टिम की स्कूटी की जांच की. इसके साथ ही FSL की टीम घटनास्थल पर भी गई. FSL के असिस्टेंट डायेक्टर ने आज तक/इंडिया टुडे से कहा कि कार के निचले हिस्से में ब्लड स्टेन मिले हैं.

दिल्ली पुलिस ने आरोपियों का ब्लड सैंपल दिया है. इस मामले में FSL के डायेक्टर ने आदेश दिया है कि सभी रिपोर्ट जल्द से जल्द दिल्ली पुलिस को दी जाएं.

Advertisement

बता दें कि दिल्ली के कंझावला सुल्तानपुरी में नए साल के जश्न के बीच पांच लड़कों ने लड़की को कार से 12 किलोमीटर तक घसीटा था, जिसकी वजह से उसकी दर्दनाक मौत हो गई. लड़की शनिवार-रविवार की दरमियानी रात स्कूटी से घर जा रही थी, उसी दौरान यह हादसा हो गया था. 

घटनास्थल, जहां पर पड़ा मिला लड़की का शव.

कार में सवार थे ये 5 लड़के, कोई हेयर ड्रेसर तो कोई राशन डीलर

पुलिस ने कार में सवार पांच लोगों को पकड़ लिया है. इनमें 26 वर्षीय दीपक खन्ना पुत्र राजेश खन्ना ग्रामीण सेवा में चालक के पद पर है. इसके अलावा 25 वर्षीय अमित खन्ना पुत्र स्व. राज कुमार खन्ना उत्तम नगर में एसबीआई कार्ड्स के लिए काम करता है.

इसी के साथ तीसरा 27 वर्षीय कृष्ण पुत्र काशी नाथ सीपी नई दिल्ली में स्पेनिश कल्चर सेंटर में काम करता है. चौथा युवक 26 वर्षीय मिथुन पुत्र शिव कुमार नरैना में हेयर ड्रेसर है. वहीं पांचवां 27 वर्षीय मनोज मित्तल पुत्र सुरेंद्र मित्तल पी ब्लॉक सुल्तानपुरी में राशन डीलर है.

हादसे के बाद पुलिस को दो बार कॉल पर मिली थी घटना की सूचना

सुल्तानपुरी रोड, जहां पर हुई घटना.

पुलिस ने बताया कि कॉल पर सूचना मिली थी कि एक ग्रे कलर की कार कुतुबगढ़ की तरफ जा रही है. उसमें एक डेड बॉडी लटकी हुई नजर आ रही है. इसके बाद तुरंत पिकेट पर तैनात पुलिसकर्मियों को सतर्क कर दिया गया. पुलिस कार की तलाश करने लगी. इसके कुछ समय बाद पुलिस को पीसीआर कॉल मिली. कॉल पर बताया गया कि थाना कंझावला में सड़क पर एक लड़की का शव पड़ा है.

Advertisement

शरीर पर नहीं था एक भी कपड़ा, घसीटने से पैर हो चुके थे गायब

सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची घटनास्थल का निरीक्षण किया. लड़की का शव बीच रोड पर पड़ा था. शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं था. रोड पर घसीटने की वजह से लड़की के पैर गायब हो चुके थे. इस मामले में डीसीपी ने कहा था कि ये कोई सेक्सुअल असॉल्ट नहीं है. ये जानलेवा हादसा है.

लड़की के पिता की हो चुकी है मौत, घर में मां के साथ 4 बहनें और दो भाई

मृतक लड़की अंजलि का परिवार अमन विहार का रहने वाला है. उसके घर में मां और चार बहनें हैं. दो छोटे भाई हैं, जिनमें एक 9 साल का और दूसरा 13 साल का है. लड़की के पिता की मौत हो चुकी है. एक बहन शादीशुदा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement