सरायकेलाः युवक की पिटाई का एक और वीडियो वायरल, गिनती गिनकर बेल्ट से मार रही जनता

वीडियो में बेरहमी से चोरी के आरोपी की पिटाई की जा रही है. बेल्ट से गिनती गिन-गिन कर आरोपी को मारते लोग इतने गुस्से में दिखे कि सिर्फ उन्हें पिटाई ही सूझ रही है. वीडियो में एक युवक जो बीच में अपनी जान की भीख मांग रहा है और इसे सुनने वाला कोई नहीं.

Advertisement
लोगों की पिटाई से गंभीर रूप से घायल युवक (वीडियो ग्रैब) लोगों की पिटाई से गंभीर रूप से घायल युवक (वीडियो ग्रैब)

सत्यजीत कुमार

  • सरायकेला,
  • 07 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 9:18 AM IST
  • बेल्ट से गिनती गिन-गिन कर आरोपी युवक को मारते लोग
  • बेल्ट से मारने के बाद लोगों ने लात-घूंसों की भी की बरसात
  • मारने से पूर्व शराब से नहलाया गया, ब्राउन शुगर भी पिलाया

झारखंड के सरायकेला में पब्लिक ही फैसला करती है और सजा देती है वो भी ऑन द स्पॉट. 2019 में तबरेज अंसारी मॉब लिंचिंग केस पूरे राज्य में चर्चा का विषय बना था और राजनीति भी गर्म हो गई थी. एक बार फिर सरायकेला से मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है.

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि चाकू के बल पर राहगीरों से छोटी-मोटी छिनतई करने वाले अपराधी को भीड़ द्वारा पीटा जा रहा है और वह भी इतनी बेरहमी से कि इसे देखकर रौंगटे खड़े हो जाए.

Advertisement

प्राप्त जानकारी के अनुसार गम्हरिया पुलिस ने रविवार को एक व्यक्ति से चाकू के बल पर लूट की घटना को अंजाम देने के तीन आरोपी अघन, राजू सरदार और मोटा दास नामक अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. तीनों आरोपी युवक पूर्व में भी अपराधिक कांड में संलिप्त रहे हैं. इस बीच एक आरोपी युवक की पिटाई से जुड़ा वीडियो वायरल हुआ है, जिसकी सत्यता की जांच पुलिस करवा रही है.

शराब से नहलाया भी 

वीडियो में बेरहमी से चोरी के आरोपी की पिटाई की जा रही है. बेल्ट से गिनती गिन-गिन कर आरोपी को मारते लोग इतने गुस्से में दिखे कि सिर्फ उन्हें पिटाई ही सूझ रही है. वीडियो में एक युवक जो बीच में अपनी जान की भीख मांग रहा है और इसे सुनने वाला कोई नहीं. भीड़ उसे ताबड़तोड़ बेल्ट से पीट रही है. फिर उस पर लात घूंसों की बरसात होती है.

Advertisement
बेल्ट से मारते लोग

मारपीट के दो वीडियो वायरल हो रहे हैं. दूसरे वीडियो में दिख रहा है कि युवक को पहले शराब से नहलाया गया. शराब से नहलाने के बाद जबरन इसे ब्राउन शुगर पिलाया जा रहा है.

इसे भी क्लिक करें --- झारखंड: लड़के वाले को लड़की ने किया फोन, कहा- मेरी शादी की उम्र नहीं

आखिर युवक की इतनी बेरहमी से पिटाई क्यों हो रही है. जब इसका कारण जानने की कोशिश की गई तब जो सामने आया वो काफी चौंकाने वाला था. भीड़ इस युवक को सिर्फ इसलिए पीट रही है क्योंकि उक्त युवक पिछले कई दिनों से क्षेत्र में छिनतई की घटना को अंजाम दे रहा था. 

परिजनों की मानें तो मामला सिर्फ इतना ही नहीं है, जो लेाग इसे पीट रहे हैं वे भी अपराधी हैं और वो लोग ब्राउन शुगर का कारोबार करते हैं. पिटाई करने और ब्राउन शुगर पिलाने के बाद छिनतई करने वाले युवक को ब्राउन शुगर का कारोबारी बताकर पुलिस के सामने पेश किया गया है.

बेरहमी से पिटाई करने के बाद उक्त युवक को गम्हरिया थाना में सौंप दिया गया जहां से पुलिस ने इसे जेल भेज दिया. पुलिस ने अपनी एफआईआर में छिनतई और ब्राउन शुगर पीने का आरोप लगाया है. सरायकेला के पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश ने लींचिंग की इस घटना पर जांच कराकर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

Advertisement

एसपी आनंद प्रकाश कहते हैं कि आक्रोशित भीड़ द्वारा की गई यह हल्की फुल्की पिटाई है. क्या इस बार भी पुलिस की ओर से दूसरा तबरेज कांड हो जाने का इंतजार किया जा रहा था.

(इनपुटः सराईकेला से मनीष)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement