झारखंड (Jharkhand) में अंधविश्वास (Superstition) के चलते लोगों की जान गंवाने का सिलसिला जारी है. प्रशासन भी इसे रोकने में नाकाम साबित हो रहा है. ताजा मामला गुमला (Gumla) जिला के नक्सल प्रभावित इलाके का है.
गुमला जिला के अति नक्सल प्रभावित (Naxal Affected) इलाका चैनपुर प्रखंड के कुरुमगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत सिविल गांव में डायन बिसाही के शक में दो लोगों की मौत का मामला सामने आया है. यहां एक भतीजे ने अपनी ही 55 वर्षीय चाची की हत्या कर दी.
जानकारी के अनुसार राजपाल मुंडा (23) ने भिन्सारी देवी (55) की घर के आंगन में कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी. यही नहीं भिन्सारी की हत्या के बाद उसके पति ने राजपाल की भी हत्या कर दी.
बताया जा रहा है कि कई दिनों से राजपाल मुंडा को भिन्सारी देवी पर डायन बिसाही का शक था. पिछले कुछ दिनों से राजपाल मुंडा के घर में कई लोग बीमार पड़ रहे थे. उसके शक था कि इसके पीछे भिन्सारी का हाथ है. राजपाल ने जब भिन्सारी की हत्या की तो उस समय घर में कोई मौजूद नहीं था. परिवार के सभी सदस्य खेत गए थे और भिन्सारी का पति मगदेव मुंडा मवेशी चराने खेत गए थे.
भिन्सारी की हत्या की खबर सुनकर मगदेव अपने घर आया और इसके बाद उसने भिन्सारी का शव घर के आंगन में पड़ा देखा. उसने राजपाल को बुलाया और भिन्सारी को मारने का कारण पूछा जिस पर राजपाल मुंडा ने कहा कि तुम्हारी पत्नी डायन है उसके जादू टोना से हमारे घर के लोग बीमार हो रहे हैं. इस बात को सुनते ही मगदेव मुंडा काफी गुस्से में आ गया और घर में रखी टांगी को राजपाल मुंडा के सिर में मार कर हत्या कर दी.
दोहरे हत्याकांड की खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई. घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना कुरूमगढ़ थाना को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हत्या के दौरान इस्तेमाल किए धारदार हथियार को कब्जे में लिया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. हत्या के आरोपी मगदेव मुंडा को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
सत्यजीत कुमार