शादी से जिस पगड़ी को पहनकर लौटा घर, पत्नी ने उसी से घोंटा पति का गला... सोते समय उजाड़ा खुद का सुहाग

Jhabua murder case: झाबुआ के थांदला में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर कैलाश माल की हत्या का खुलासा कर दिया है. शादी में नाचने को लेकर हुए विवाद और चरित्र शंका के चलते पत्नी ने ही पगड़ी से पति का गला घोंटकर हत्या की थी.

Advertisement
डांस करने से रोका तो पत्नी ने पगड़ी से घोंट दिया पति का गला.(File Photo: AI) डांस करने से रोका तो पत्नी ने पगड़ी से घोंट दिया पति का गला.(File Photo: AI)

aajtak.in

  • झाबुआ,
  • 30 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 10:56 AM IST

मध्य प्रदेश के झाबुआ में हुई कैलाश माल की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. चरित्र शंका और शादी में नाचने को लेकर हुए विवाद के बाद पत्नी ने ही अपने पति की हत्या कर दी थी. पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

दरअसल, बीते बुधवार की दोपहर डायल 112 को सूचना मिली कि कैलाश (25) का शव उसके घर में पड़ा है. SDOP और थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर जांच की.

Advertisement

शुरुआती जांच में ही मामला संदिग्ध लगा, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने पुष्टि कर दी कि कैलाश की मौत गला दबाने की वजह से हुई है. इसके बाद धारा 103 (1) BNS के तहत हत्या का केस दर्ज किया गया.  

जांच में सामने आया कि घटना वाली रात कैलाश और उसकी पत्नी एक शादी समारोह में गए थे. वहां पत्नी के नाचने को लेकर कैलाश ने आपत्ति जताई, जिससे दोनों के बीच विवाद हुआ.

चरित्र शंका और गुस्से ने उजाड़ दिया घर

कैलाश पहले से ही पत्नी पर चरित्र शंका करता था. इससे दोनों के बीच विवाद होते रहते थे. विवाद से गुस्से में आई पत्नी ने रात में घर पर रखी पगड़ी की रस्सी बनाई और सोते हुए पति का गला घोंट दिया. चूंकि घटना का कोई चश्मदीद गवाह नहीं था, यह मामला पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती था.

Advertisement

पुलिस कप्तान के निर्देश पर साइबर सेल और विशेष टीमों का गठन किया गया. सबूतों की कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए पुलिस ने 24 घंटे के अंदर आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया. इस सफलता पर एसपी ने पुलिस टीम को नकद पुरस्कार देने का ऐलान किया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement