जम्मू: NIA के डीएसपी पर स्थानीय युवक को बुरी तरह पीटने का आरोप, सस्पेंड

इस मामले में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें युवक के शरीर पर कई चोट के निशान है. तस्वीर के वायरल होते ही NIA ने डीएसपी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

कमलजीत संधू

  • जम्मू,
  • 27 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 1:20 PM IST
  • युवक को चोट के निशान सोशल मीडिया पर
  • मामले में दिए गए जांच के आदेश

जम्मू में NIA के डीएसपी रैंक के एक अधिकारी पर एक युवक को बुरी तरह से पीटने के आरोप लगे हैं. इस मामले में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है जिसमें पीड़ित युवक की तस्वीर के साथ लिखा है कि युवक को पुलिस स्टेशन में बेरहमी से पीटा गया है. वायरल पोस्ट में एक युवक की तस्वीर है जिसमें उसके शरीर पर पिटाई के निशान भी बताए जा रहे हैं. 

Advertisement

हरजीत सिंह नाम के युवक द्वारा फेसबुक पर शेयर की गयी पोस्ट में एक युवक की तस्वीर है. जिसमें उसके शरीर पर कई चोट के निशान है. तस्वीर शेयर करते हुए लिखा गया है कि यह जम्मू का लड़का है. जिसका नाम जुगराज सिंह जिग्गी है. पुलिस वालों ने इसे त्रिकुट नगर पुलिस स्टेशन बुलाकर बेरहमी से मारा है. सोशल मीडिया पर आने के बाद यह मामला काफी चर्चा में आ गया. जिसके बाद एंटी टेरर एजेंसी ने जांच के आदेश देते हुए आरोपी अधिकारी चेकपाल शेरावत को सस्पेंड कर दिया है. 

वहीं बताया जा रहा है कि युवक पर आरएसपुरा के नार्को-आतंकवाद मामले में जुड़े होने का संदेह था. अधिकारी ने बताया कि हमने युवक से पूछताछ की, लेकिन हमें संदेह था कि युवक मामले के बारे में हमें सच नहीं बता रहा है. लेकिन देर रात तक चली पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया. एनआईए के सूत्रों ने कहा कि अधिकारी को तत्काल निलंबित कर दिया गया है और उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं. पुंछ में वरिष्ठ रैंक के अधिकारी की अगुवाई में एक एनआईए टीम को मामले को देखने के लिए जम्मू ले जाया गया है. 

एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि चेकपाल के खिलाफ पहले भी कई शिकायतें आ चुकी हैं. लेकिन इस बार उन्हें बर्खास्तगी सहित अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना करना पड़ रहा है. 
 

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement