जम्मू में महिला के साथ बलात्कार, फरार आरोपी यूपी से गिरफ्तार

जम्मू के पक्का डांगा थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ बलात्कार के बाद फरार चल रहे एक आरोपी को पुलिस ने यूपी से गिरफ्तार किया है. जम्मू में वारदात अंजाम देने के बाद आरोपी अपने गृहराज्य उत्तर प्रदेश चला आया था.

Advertisement
बलात्कार के एक आरोपी को जम्मू पुलिस ने यूपी से गिरफ्तार किया है. बलात्कार के एक आरोपी को जम्मू पुलिस ने यूपी से गिरफ्तार किया है.

aajtak.in

  • जम्मू,
  • 23 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:52 PM IST

जम्मू के पक्का डांगा थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ बलात्कार के बाद फरार चल रहे एक आरोपी को पुलिस ने यूपी से गिरफ्तार किया है. जम्मू में वारदात अंजाम देने के बाद आरोपी अपने गृहराज्य उत्तर प्रदेश चला आया था. इस मामले में पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया था. इसके बाद उसकी तलाश हो रही थी.

Advertisement

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले का रहने वाला है. उसका नाम मोहम्मद अली है. उसके खिलाफ 31 अक्टूबर को जम्मू के पक्का डांगा पुलिस स्टेशन में एक महिला ने बलात्कार की शिकायत दर्ज कराई थी. इस मामले में केस दर्ज होने के बाद से वो फरार चलरहा था. इसी बीच एक पुलिस टीम गुप्त सूचना के आधार पर यूपी के लखीमपुर खीरी जिले के कुकरा नामक जगह पर पहुंची.

वहां स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बाद ट्रांजिट रिमांड पर उसे जम्मू ले जाया गया है. वहां उसे कोर्ट में पेश करके पुलिस हिरासत की मांग की जाएगी. पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है. इस बीच, पुलिस ने शनिवार को जम्मू के बाहरी इलाके बिश्नाह पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ दर्ज अलग-अलग मामलों में वांछित दो भगोड़ों को भी गिरफ्तार किया है.

Advertisement

बताते चलें कि इसी साल फरवरी में जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में एक सरकारी अधिकारी ने अपनी घरेलू नौकरानी को हवस का शिकार बना डाला था. इस मामले में पीड़िता की शिकायत के बाद भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया था. आरोपी यावर अमीन लोक निर्माण विभाग का कर्मचारी है, जो मौजूद वक्त में समग्र शिक्षा रामबन में असिस्टेंट इंजीनियर के पद पर काम करता है.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया था कि 18 वर्षीय पीड़िता ने बनिहाल पुलिस स्टेशन में अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि आरोपी की पत्नी घर पर नहीं थी. वो कुछ दिन पहले ही में जम्मू चली गई थी. ऐसे में घर के अंदर युवक और उसकी नौकरानी के अलावा कोई नहीं था. पीड़िता ने आरोप लगाया कि शाम को उसकी तबीयत खराब होने पर आरोपी ने उसे कुछ दवा दी. इसके बाद में उसके साथ रेप किया था. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement