J-K: पुलिस टीम को निशाना बनाकर आतंकियों ने फेंका ग्रेनेड, एक जवान समेत 2 घायल

अधिकारियों ने बताया कि रविवार शाम 6.40 बजे आतंकियों ने सराफ कदल इलाके में गश्त कर रहे पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों पर ग्रेनेड हमला कर दिया.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

अशरफ वानी

  • श्रीनगर,
  • 16 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:33 PM IST
  • पुलिस जवान की हालात स्थिर बताई जा रही है
  • आतंकियों की तलाश में पूरे इलाके को घेर लिया गया है

जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में सेना की कार्रवाई से घबराए हुए आतंकी लगातार जवानों और आम नागरिकों को अपना निशाना बना रहे हैं. रविवार को पुराने श्रीनगर शहर में आतंकियों की ओर से सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड हमला किया गया. इस घटना में 1 जवान और एक आम नागरिक घायल हो गए. 

अधिकारियों ने बताया कि रविवार शाम 6.40 बजे आतंकियों ने सराफ कदल इलाके में गश्त कर रहे पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों पर ग्रेनेड हमला कर दिया. इस हमले में पुलिस कॉन्स्टेबल मेहराज अहमद और एक स्थानीय निवासी सरताज अहमद घायल हो गए. उन्हें पास के एसएमएचएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है.

Advertisement

जम्मू कश्मीर पुलिस की ओर जारी किए गए आधिकारिक बयान में कहा गया है कि आतंकियों द्वारा इस घटना को अंजाम दिए जाने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे. फिलहाल पूरे इलाके को घेर लिया गया है और आतंकियों का तलाशी अभियान जारी है. पुलिस ने इस संबंध में कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला भी दर्ज किया है.

आतंकियों को धवस्त करने के लिए अभियान

दरअसल, जम्मू कश्मीर से आतंकियों का सफाया करने के लिए सुरक्षाबलों द्वारा कई स्तरों पर अभियान चलाया जा रहा है. एनआईए, ईडी, सीबीआई, स्थानीय पुलिस आतंकियों के ग्राउंड नेटवर्क को खत्म करने और वित्तीय स्रोतों, हवाला फंडिंग के खिलाफ ऑपरेशन में जुटी हैं. 15 जनवरी को ही पुलिस ने बांदीपोरा और सोपोर इलाकों से लश्कर-ए-तैयबा आतंकवादी समूह के छह सहयोगियों को गिरफ्तार किया था. पुलिस को इन लोगों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद हुआ था.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement