जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में सेना की कार्रवाई से घबराए हुए आतंकी लगातार जवानों और आम नागरिकों को अपना निशाना बना रहे हैं. रविवार को पुराने श्रीनगर शहर में आतंकियों की ओर से सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड हमला किया गया. इस घटना में 1 जवान और एक आम नागरिक घायल हो गए.
अधिकारियों ने बताया कि रविवार शाम 6.40 बजे आतंकियों ने सराफ कदल इलाके में गश्त कर रहे पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों पर ग्रेनेड हमला कर दिया. इस हमले में पुलिस कॉन्स्टेबल मेहराज अहमद और एक स्थानीय निवासी सरताज अहमद घायल हो गए. उन्हें पास के एसएमएचएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है.
जम्मू कश्मीर पुलिस की ओर जारी किए गए आधिकारिक बयान में कहा गया है कि आतंकियों द्वारा इस घटना को अंजाम दिए जाने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे. फिलहाल पूरे इलाके को घेर लिया गया है और आतंकियों का तलाशी अभियान जारी है. पुलिस ने इस संबंध में कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला भी दर्ज किया है.
आतंकियों को धवस्त करने के लिए अभियान
दरअसल, जम्मू कश्मीर से आतंकियों का सफाया करने के लिए सुरक्षाबलों द्वारा कई स्तरों पर अभियान चलाया जा रहा है. एनआईए, ईडी, सीबीआई, स्थानीय पुलिस आतंकियों के ग्राउंड नेटवर्क को खत्म करने और वित्तीय स्रोतों, हवाला फंडिंग के खिलाफ ऑपरेशन में जुटी हैं. 15 जनवरी को ही पुलिस ने बांदीपोरा और सोपोर इलाकों से लश्कर-ए-तैयबा आतंकवादी समूह के छह सहयोगियों को गिरफ्तार किया था. पुलिस को इन लोगों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद हुआ था.
अशरफ वानी