दिल्लीः जाफराबाद इलाके में दूध कारोबारी को गोली मारी, हालत नाजुक

दूध कारोबारी अपनी दुकान पर बैठा हुआ था तभी अज्ञात बदमाशों में वारदात को अंजाम दे दिया. फिलहाल इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है और इलाके में दहशत का माहौल है.

Advertisement
जाफराबाद की घटना (सांकेतिक तस्वीर) जाफराबाद की घटना (सांकेतिक तस्वीर)

तनसीम हैदर

  • नई दिल्ली,
  • 14 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 7:35 AM IST
  • फायरिंग के वक्त दुकान पर था पीड़ित
  • फायरिंग के मामले में जांच में जुटी पुलिस

दिल्ली के थाना जाफराबाद इलाके के ब्रह्मपुरी रोड पर दूध कारोबारी को गोली मार दी गई है. दूध कारोबारी की हालत गंभीर है और उसे जग प्रवेश चंद्र अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के आलाधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं. 

राजधानी दिल्ली का उत्तर पूर्वी जिला एक बार फिर गोली की गूंज से तड़तड़ा उठा. लगातार दूसरे दिन भी इस इलाके में फायरिंग हुई. इस बार बदमाशों ने थाना जाफराबाद इलाके में ब्रह्मपुरी रोड पर एक दूध कारोबारी को अज्ञात बदमाशों ने दिन दहाड़े गोली मार दी.

Advertisement

बताया जा रहा है कि पीड़ित मनोज नाम का दूध कारोबारी अपनी दुकान पर बैठा हुआ था तभी अज्ञात बदमाशों में वारदात को अंजाम दे दिया. फिलहाल इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है और इलाके में दहशत का माहौल है.

गंभीर रूप से घायल कारोबारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया

गोली की इस वारदात में पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं दूसरी तरफ स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि इस इलाके में कारोबार करना बहुत मुश्किल हो गया है. इलाके में लगातार लूट और गोलीबारी जैसी घटनाएं हो रही हैं. इस वारदात के बाद से पूरे इलाके में सनसनी है.

फिलहाल पुलिस के आलाधिकारी मौके पर मामले की जांच कर रहे हैं. आरोपी फरार हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि मनोज की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement