सुलह की कोशिशों के बीच इजरायल का बड़ा हमला, 2 दिन में मारे गए 200 फिलिस्तीनी

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने उम्मीद जताई है कि 10 मार्च से शुरू हो रहे रमजान से पहले गाजा में संघर्ष विराम हो जाएगा. व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति ने गाजा में आसमान से खाद्य सामग्री गिराने का भी ऐलान किया है. इसी बीच इजरायली सेना ने मध्य गाजा में बड़ा हमला किया है, जिसमें 115 फिलिस्तीनी मारे गए हैं.

Advertisement
मध्य गाजा में शुक्रवार को इजरायल ने बड़े पैमाने पर हमले किए हैं. मध्य गाजा में शुक्रवार को इजरायल ने बड़े पैमाने पर हमले किए हैं.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 7:43 PM IST

मध्य गाजा में शुक्रवार को इजरायल ने बड़े पैमाने पर हमले किए हैं. इस हमले में महिलाओं और बच्चों समेत कम से कम 115 फिलिस्तीनी मारे गए हैं. वहीं 750 से ज्यादा लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं. गुरूवार को भी इजरायल ने इस इलाके में बमबारी की थी, जिसमें 112 लोगों की जान चली गई थी. वहीं 700 से ज्यादा फिलिस्तीनी घायल हुए थे.

Advertisement

इजरायल गाजा में ऐसे समय में बमबारी कर रहा है जब सीजफायर को लेकर कतर और मिस्र में बातचीत चल रही है. शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने उम्मीद जताई की 10 मार्च से शुरू हो रहे रमजान से पहले युद्धविराम हो जाएगा. व्हाइट हाउस में उन्होंने कहा कि हम गाजा में सीजफायर के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा, ''मैं ऐसी उम्मीद कर रहा हूं कि गाजा में संघर्ष विराम हो जाएगा. हम अभी भी इस पर कड़ी मेहनत कर रहे हैं. अभी तक वहां नहीं पहुंचे हैं, लेकिन आशा है कि रमजान शुरू होने से पहले ऐसा हो जाएगा. इसमें बड़ी रुकावट क्या है, ये मैं नहीं बताऊंगा क्योंकि बातचीत की प्रक्रिया अभी जारी है.''

राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अमेरिकी सेना की ओर से गाजा में आसमान से खाद्य सामग्री गिराने का भी ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि अमेरिकी सेना आने वाले दिनों में गाजा में खाने-पीने का सामान गिराएगी. लेकिन राष्ट्रपति ने इस बारे में ज़्यादा ब्योरा नहीं दिया. पहली बार होगा जब अमेरिकी सेना ग़ाज़ा में खाने-पीने का सामान पहुंचाएगी.

Advertisement

हालांकि जॉर्डन और फ्रांस पहले से ही गाजा में खाद्य और दूसरी राहत सामग्री आमसन से गिरा रहे हैं. बाइडेन ने गाजा में आसमान से राहत सामग्री भेजने का ऐलान ऐसे समय में किया जब तीन दिन पहले ही फूड पैकट और दवाईयों का इंतजार कर रहे फिलिस्तीनियों पर इजरायली सेना ने गोलियां चला दी थी.

यह भी पढ़ें: गाजा के नुसीरत रिफ्यूजी कैंप पर इजरायल ने की बमबारी, दो दर्जन से ज्यादा फिलिस्तीनियों की मौत

भुखमरी के कगार पर लाखों फिलिस्तीनी

गाजा में इजरायल और हमास के बीच चल रही भीषण जंग के बीच हालात बेहद खराब होते जा रहे हैं. सबसे ज्यादा वहां के आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है. लाखों फिलिस्तीनी भूखमरी के कागार पर पहुंच गए हैं. लोग दाने-दाने को मोहताज हो गए हैं. इसी बीच जॉर्डन से हवाई मदद जरूर पहुंचाई गई है. लेकिन ये मदद भी नाकाफी है. 

7 अक्टूबर को हमास ने इजरायल पर हमला किया था. उसके बाद सबकुछ बदल गया. आज इज़रायल के हमले में गाज़ा पूरी तरह तबाह हो चुका है. चारों तरफ मकान के मलबे के सिवा कुछ भी नजर नहीं आ रहा. जान बचाने के लिए लोग समंदर किनारे भागे, लेकिन यहां खाने को कुछ भी नहीं मिला. बच्चे, बूढ़े और महिलाएं सभी दाने-दाने को मोहताज हैं. 

Advertisement

गाजा में जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला की तरफ से खाद्य और चिकित्सा मदद हवाई ड्रॉप ऑपरेशन के ज़रिए पहुंचाया गया. इसके लिए चार सी-130 विमान तैनात किए गए. हालांकि इस हवाई ड्रॉपिंग के दौरान कुछ कुछ सामाग्री समुद्र में गिर गया.

इसे नावों से वापस लाया गया. इजरायली हमलों की वजह से गाजा की 23 लाख की आबादी में से 85 फीसदी लोग भूखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं. अब ये लोग अरब देशों से मदद की गुहार लगा रहे हैं. लेकिन मदद के नाम पर इन लोगों को सिर्फ और सिर्फ भरोसा मिल रहा है.

यह भी पढ़ें: गाजा के रफाह में IDF ने की भारी बमबारी, F-16 से दागी गई मिसाइल, जमीनी जंग की तैयारी तेज

गाजा पर ऐसे नियंत्रण चाहता है इजरायल

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के साथ जारी जंग खत्म होने के बाद गाजा के प्रशासन की योजना पेश की है. इस योजना के मुताबिक इजरायल गाजा पट्टी की सुरक्षा को अनिश्चित काल के लिए अपने हाथ में रखेगा. इसके साथ ही गाजा को पूरी तरह डिमिलटराइज करेगा. मिस्र के साथ लगी सीमा पर भूमिगत तस्करी रोकने के लिए मज़बूत सुरक्षा का भी इंतज़ाम करेगा.

इसके अलावा जॉर्डन के पश्चिम में जल, थल और हवाई क्षेत्र पर इजरायल का कब्जा रहेगा. इस योजना को पेश करने से पहले इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने दो राष्ट्र सिद्धांत को भी खारिज किया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement