यूपी: घरवालों को पिलाई नशीली चाय, फिर बारात आने से पहले कैश और जूलरी लेकर फुर्र हुई दुल्हन

बारात आने से पहले ही दुल्हन ने अपने परिजनों को नशीली चाय पिलाई फिर नगदी और आभूषण लेकर फरार हो गई. चाय पीने से परिवार के 6 लोग बेहोश हो गए, जिनका ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है. पुलिस पूरे  मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
बारात आने से पहले ही भाग गई दुल्हन बारात आने से पहले ही भाग गई दुल्हन

सुधीर शर्मा

  • फिरोजाबाद ,
  • 18 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:58 PM IST
  • बारात आने से पहले दुल्हन हुई फरार
  • नशीली चाय पीकर परिवार के 6 लोग बेहोश
  • पुलिस मामले की जांच में जुटी

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि बारात आने से पहले ही दुल्हन ने अपने परिजनों को नशीली चाय पिलाई फिर नगदी और आभूषण लेकर फरार हो गई. चाय पीने से परिवार के 6 लोग बेहोश हो गए, जिनका ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है. पुलिस पूरे  मामले की जांच कर रही है. इस घटना के बाद से परिवार और आस- पड़ोस के लोग बेहद हैरान है. लोगों का कहना है कि लड़की के परिजन उसकी मर्जी के खिलाफ शादी कर रहे थे. वो इस शादी से खुश नहीं थी. 

Advertisement

दुल्हन ने परिवार को पिलाई नशीली चाय

यह मामला फिरोजाबाद के थाना कौशल्या नगर क्षेत्र का है. जहां पर दावत और शादी के पंडाल की तैयारी धरी की धरी रह गई. बारात आने से पहले ही लड़की ने घरवालों को नशीली चाय पिलाई और आभूषण, नगदी लेकर भाग गई. लड़की की बहन का कहना है कि उसकी छोटी बहन का मोहल्ले में रहने वाले एक लड़के से प्रेम संबंध थे.  उसी के साथ वो घर से भाग गई. पुलिस को इस मामले की सूचा दे दी गई है.  

नशीली चाय पीने से घर के 6 लोग हुए बेहोश

परिजनों ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार की रात घर पर महिला संगीत कार्यक्रम का था. जब सभी पड़ोसी चले गए तो लड़की ने अपनी मां के अलावा घर के अन्य सदस्यों को नशीली चाय पिलाई. जिसे पीने के बाद परिवार के 6 लोग बेहोश हो गए  और इसका फायदा उठा कर वो मौके से फरार हो गई. लड़की दुल्हन बनने से पहले ही घर का कीमती सामान समेट कर फरार हो गई. 

Advertisement

पुलिस फरार लड़की को ढूंढने में जुटी

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शिकायत दर्ज की. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी का पड़ोस में रहने वाले लड़के के साथ प्रेम संबंध था. परिजनों को आशंका है कि उनकी बेटी अपने प्रेमी के साथ भागी है. पुलिस का कहना है कि लड़की को जल्द ही ढूंढ लिया जाएगा. यह मामला प्रेम संबंध का लग रहा है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement