कर्नाटक के पूर्व मंत्री के उकसावे में आकर शख्स ने खुद को गोली से उड़ाया! छह के खिलाफ केस

कर्नाटक के पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक अरविंद लिंबावली समेत छह लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया गया है. दरअसल नेतिगेरे में प्रदीप नाम का शख्स एक दिन पहले अपनी कार में मृत मिला था. उसके पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला था. इस नोट में महादेवपुरा के विधायक अरविंद का भी नाम था, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है.

Advertisement
कर्नाटक के पूर्व मंत्री अरविंद लिंबावली के खिलाफ दर्ज हुआ है केस (फाइल फोटो) कर्नाटक के पूर्व मंत्री अरविंद लिंबावली के खिलाफ दर्ज हुआ है केस (फाइल फोटो)

सगाय राज

  • बेंगलुरु,
  • 03 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 2:23 PM IST

बेंगलुरु में एक कार में युवक की लाश मिलने के मामले में रामनगर पुलिस ने कर्नाटक के पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक अरविंद लिंबावली समेत छह लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है. 

नेतिगेरे में एक दिन पहले एचएसआर लेआउट निवासी 47 वर्षीय प्रदीप की लाश उनकी ही कार में मिली थी. कनपटी पर गोली लगने से उसकी मौत हुई थी. पुलिस ने इस मामले को आत्महत्या करार दिया था. जानकारी के मुताबिक पुलिस को कार में युवक के पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ था. इसी नोट में महादेवपुरा से बीजेपी विधायक अरविंद लिंबावली समेत छह लोगों के नाम का जिक्र थी.

Advertisement

इस नोट में आरोप लगाया गया था कि कुछ लोगों ने उसके साथ 1.5 करोड़ की धोखाधड़ी की और इस मामले में विधायक अरविंद ने उनकी मदद की. रामनगर पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी और एक दिन बार सोमवार को बीजेपी विधायक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया.

मामले में सीएम बसवराज बोम्मई ने कहा कि कानून के तहत कार्रवाई की जा रही है. वहीं पुलिस ने बताया कि प्रदीप ने कुछ लोगों के साथ मिलकर एक रिसॉर्ट परियोजना में लगभग 1.5 करोड़ रुपये का निवेश किया था, लेकिन बाद में उसके साथ कथित तौर पर धोखाधड़ी की गई. विधायक लिंबावली ने उनके बीच समझौता कराने की कोशिश की थी और प्रदीप को उनका बकाया लौटाया जाना था, लेकिन प्रदीप को पूरा पैसा नहीं मिला.

Advertisement

मालूम हो कि राज्य बीजेपी इकाई के दिग्गज नेता अरविंद लिंबावली सितंबर में उस समय सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने एक महिला को बुरी तरह डांट लगाई थी. महिला ने शहर में एक भूमि अतिक्रमण के संबंध में सवाल किए थे और उसने उन्हें एक ज्ञापन सौंपने की कोशिश की थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement