इंदौर: पब में हिंदू जागरण मंच का हंगामा, 'अश्लील' फैशन शो का किया विरोध

इंदौर के शोषा पब में हिन्दू जागरण मंच ने हंगामा किया. उनकी मांग थी कि वहां होने वाला फैशन शो रोका जाए. पुलिस ने कहा कि आयोजकों को एक दिन पहले ही पकड़ा जा चुका है.

Advertisement
इंदौर के पब में हंगामा इंदौर के पब में हंगामा

धर्मेंद्र कुमार शर्मा

  • इंदौर,
  • 17 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:17 PM IST
  • इंदौर के पब में हिंदू जागरण मंच का हंगामा
  • फैशन शो का किया विरोध, पुलिस पहुंची

मध्य प्रदेश के इंदौर में स्थित शोषा पब एकबार फिर सुर्खियों में है. गुरुवार को उस पब के बाहर कुछ हिंदुवादी संगठनों ने प्रदर्शन किया. उन संगठनों का दावा था कि पब में एक अश्लील फैशन शो हो रहा है, जिसमें तमाम प्रतिबंध के बावजूद शराब और डीजे का भी इंतजाम है. हालांकि, पुलिस का कहना है कि उन्होंने एक दिन पहले उस फैशन शो को करा रहे लोगों को हिरासत में ले लिया था.

Advertisement

शोषा पब इंदौर के विजय नगर में स्थित है. हिंदुवादी संगठनों ने गुरुवार को पब के बाहर जमकर नारेबाजी की. इसके बाद पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा. उन्होंने हिंदुवादी संगठनों को ऐसा ना करने की हिदायत दी और यह भी बताया कि उन्होंने एक दिन पहले ही आयोजकों को पकड़कर आयोजन रद्द करवा दिया था. हिन्दू जागरण मंच आदि के लोग इस प्रदर्शन में शामिल थे.

हिन्दू जागरण मंच के प्रमुख सुमित हार्डिया ने कहा कि फैशन शो के लिए आयोजकों ने किसी से मंजूरी तक नहीं ली थी. उन्होंने दावा किया कि फैशन शो में महिलाओं की ड्रेस भी आपत्तिजनक थी, जिसकी फोस्ट उन्होंने सोशल मीडिया पर देखी थी.

पुलिस ने बताया कि उनको आयोजन की सूचना पहले ही मिल गई थी, इसलिए उन्होंने आयोजकों को 1 दिन पहले ही पकड़ लिया था. कार्यक्रम को तभी रद्द करवा दिया गया था. थाना प्रभारी, विजय नगर तहजीब काजी ने कहा, 'हमने समय रहते ही शो को बंद करवा दिया था. 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. अभी कोरोना प्रोटोकॉल के तहत कार्यक्रम नहीं कर सकते हैं' 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement