दिल्ली: इंस्टाग्राम पर महिलाओं की अश्लील तस्वीरें शेयर कीं, इंजीनियर है आरोपी

Cyber Crime Case in Delhi: डीसीपी केपीएस मल्होत्रा के अनुसार एक महिला ने साइबर सेल को शिकायत की थी. उन्होंने बताया कि किसी शख्स ने इंस्टाग्राम पर एक फर्जी अकाउंट बनाया है. इस पर उसने महिला की अश्लील तस्वीरें डाली हैं.

Advertisement
इंस्टाग्राम पर युवती की अश्लील फोटो अपलोड करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है इंस्टाग्राम पर युवती की अश्लील फोटो अपलोड करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 10:38 AM IST
  • पेशे से इंजीनियर है गिरफ्तार आरोपी
  • नोएडा पुलिस भी कर रही मामले की जांच

इंस्टाग्राम ऐप (Instagram) पर महिलाओं की अश्लील तस्वीर डालने वाले एक युवक को दिल्ली साइबर सेल (Cyber Cell) ने गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान मोहित शर्मा के रूप में की गई है. वह एक इंजीनियर है और फिलहाल गूगल में नौकरी करता है.

आरोपी के पास से बरामद लैपटॉप की फॉरेंसिक जांच में यह अश्लील तस्वीरें पाई गई हैं जो उसने इंस्टाग्राम पर अपलोड की थीं. 

Advertisement

दिल्ली पुलिस की IFSO के डीसीपी केपीएस मल्होत्रा के मुताबिक, एक महिला ने साइबर सेल को शिकायत की थी. उन्होंने बताया कि किसी शख्स ने इंस्टाग्राम पर एक फर्जी अकाउंट बनाया है. इस पर उसने महिला की अश्लील तस्वीरें डाली हैं, इसके साथ ही उसने महिला को उनकी अन्य तस्वीर डालने की धमकी भी दी है. 

पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत दर्ज किया मामला
प्राथमिक जांच के बाद इस बारे में आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था. छानबीन के दौरान इसके डिजिटल फुटप्रिंट को तलाशा गया, इंस्टाग्राम और हॉटमेल से आईपी एड्रेस के बारे में पता लगाया गया. इससे पुलिस को पता चला कि नोएडा के घर के भीतर लगे वाईफाई से फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया गया है. पुलिस टीम ने आरोपी को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की उसने पुलिस को बताया कि किसी ने उसके वाईफाई को हैक कर यह काम किया था.

Advertisement

पुलिस टीम ने उसके लैपटॉप और मोबाइल को जब्त कर छानबीन की. उनमें कोई संदिग्ध डाटा नहीं मिला इसलिए उसकी फॉरेंसिक जांच की गई. फॉरेंसिक जांच में महिला को हजारों अश्लील तस्वीरें मिली हैं, जो उसने डिलीट कर दी थी.

नोएडा पुलिस भी कर रही है मामले की जांच
वहीं, एक नाबालिग ने आरोप लगाया कि किसी अज्ञात इंस्टाग्राम यूजर ने उसे कांटेक्ट किया था उसने बिना चेहरे की उसकी अश्लील तस्वीरें दिखाई. उसने खुद को रशियन मैगजीन का एडिटर बताया. आरोपी ने यह फोटो उसके इंस्टाग्राम अकाउंट पर भेजी थी. उसके कुछ दोस्तों और रिश्तेदारों को भी यह तस्वीर भेजी गई. इसे लेकर पोक्सो और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था. पुलिस टीम ने इस मामले में मोहित शर्मा को गिरफ्तार किया है पुलिस को पता चला कि ऐसे ही एक मामले में साइबर सेल नोएडा भी उसकी जांच कर रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement