इलाज के नाम पर झाड़-फूंक, नाबालिग को अगरबत्ती से जलाने में मौलाना गिरफ्तार

चतरा के एक गांव में एक नाबालिग लड़की की तबीयत खराब होने पर गांव के मौलाना ने उसके साथ झाड़-फूंक के नाम पर जलती हुई अगरबत्ती से चेहरा, होठ और दोनों हाथों में कई जगह जला दिया. पीड़िता इसको सहन नहीं कर पाई जिससे उसका मानसिक संतुलन बिगड़ गया.

Advertisement
अंधविश्वासी मौलाना अंधविश्वासी मौलाना

सत्यजीत कुमार

  • चतरा,
  • 31 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 7:40 PM IST
  • नाबालिग का  बिगड़ा मानसिक संतुलन
  • नाबालिग को भेजा गया कांके पागलखाना

झारखंड में चतरा जिले के एक गांव से अंधविश्वास में दिल को झकझोर देने वाला एक मामला सामने आया है. जहां एक मौलाना ने इलाज और भूत भगाने के नाम पर दरिंदगी की हद पार कर दी. भूत उतारने के नाम पर  लड़की के साथ मारपीट की गई और अगरबत्ती से चेहरे, होठ और हाथ जला दिया. नाबालिग इस पीड़ा को सहन नहीं कर सकी जिससे उसका मानसिक संतुलन बिगड़ गया. आरोपी मौलाना पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज की गई है.

Advertisement

मिली जानकारी के मुताबित पीड़िता की तबीयत खराब हो गई थी. उसके परिजन उसे अस्पताल ले जाना चाह रहे थे, लेकिन मौलाना वाहिद ने ठीक करने का दावा कर उसे अपने घर ले आया. उसने वहां झाड़-फूंक शुरू कर दिया. पीड़िता के पिता ने बताया कि वाहिद लगातार चार दिनों तक बेटी को अपने घर पर ही रखा और हैवानियत भरा सलूक करता रहा. भूत उतारने के नाम पर  लड़की के साथ बेरहमी से मारपीट की और जलती हुई अगरबत्ती से उसने बेटी को चेहरे, होठ और दोनों हाथों में कई जगह रख दिया.

पीड़िता इस  शारीरिक और मानसिक टॉर्चर से मानसिक संतुलन खो बैठी है. उसकी हालत ज्यादा खराब होने पर सदर अस्पताल चतरा ले जाया  गया जहां से उसे रांची के रिम्स लिए रेफर कर दिया.

वहां कुछ दिन उपचार के बाद पीड़िता को कांके पागलखाना भेज दिया गया है. ग्रामीणों का कहना है कि अगर मौलाना पर कड़ी कार्रवाई नहीं की जाती है तो वाहिद जैसे समाज में फैले कई मौलाना और ढोंगी लोगों का शिकार रहेंगे..पुलिस अधिकारी अशोक प्रियदर्शी ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है. पुलिस ने मौलाना को गिरफ्तार कर उस पर पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है.

Advertisement

ये भी पढ़े...

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement