देश भर में महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए करवाचौथ का त्योहार मना रही हैं लेकिन यूपी के हरदोई में करवाचौथ को लेकर हुए विवाद के बाद एक पति ने अपनी पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया.
विवाद के बाद आरोपी पति ने पत्नी पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिसमें महिला लहूलुहान हो गई. पति ने पत्नी के चेहरे और गर्दन पर दर्जनभर से ज्यादा बार चाकू से हमला कर उसकी हत्या की कोशिश की.
महिला पर हमला होता देख उसके पड़ोसी महिला को बचाने दौड़े, जिसके बाद आरोपी अपनी पत्नी को लहूलुहान हालत में छोड़कर भाग गया. घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है. महिला के चेहरे से लेकर पैर तक करीब एक दर्जन जगहों पर चाकू के घाव लगे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक महिला की हालत गंभीर है.
वहीं इस घटना को लेकर महिला के परिजनों का आरोप है कि उसने पति के खिलाफ 40 से ज्यादा बार पुलिस में शिकायत की लेकिन पुलिस उसे पकड़ कर छोड़ देती थी. इसी वजह से पति के हौसले बुलंद हो गए और उसने पत्नी की हत्या की कोशिश की.
इस घटना को लेकर हरदोई के डीएसपी विनोद द्विवेदी ने बताया कि मोनी गुप्ता नाम की महिला का आज करवाचौथ को लेकर पति से विवाद हो गया, जिसके बाद उसने कई जगह चाकू से हमला कर दिया.
अधिकारी ने कहा, 'आरोपी अपनी पत्नी को इससे पहले भी कई बार पीट चुका है.' उन्होंने कहा, महिला की शिकायत पर आरोपी पति के खिलाफ केस भी दर्ज किया गया था. महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
प्रशांत पाठक