UP: करवाचौथ पर हुआ विवाद, पति ने पत्नी को दर्जन भर से ज्यादा बार चाकू से गोदा

उत्तर प्रदेश के हरदोई में करवाचौथ के दिन पति-पत्नी में पर विवाद हो गया. विवाद के दौरान पति ने अपना आपा खो दिया और उसने पत्नी को दर्जन भर से ज्यादा बार चाकू से गोद दिया. आरोपी पति के हमले के बाद महिला की हालत गंभीर हो गई. पड़ोसियों के आने के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया.

Advertisement
पति ने पत्नी पर किया जानलेवा हमला पति ने पत्नी पर किया जानलेवा हमला

प्रशांत पाठक

  • हरदोई,
  • 13 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 10:15 PM IST

देश भर में महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए करवाचौथ का त्योहार मना रही हैं लेकिन यूपी के हरदोई में करवाचौथ को लेकर हुए विवाद के बाद एक पति ने अपनी पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया.

विवाद के बाद आरोपी पति ने पत्नी पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिसमें महिला लहूलुहान हो गई. पति ने पत्नी के चेहरे और गर्दन पर दर्जनभर से ज्यादा बार चाकू से हमला कर उसकी हत्या की कोशिश की.

Advertisement

महिला पर हमला होता देख उसके पड़ोसी महिला को बचाने दौड़े, जिसके बाद आरोपी अपनी पत्नी को लहूलुहान हालत में छोड़कर भाग गया. घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है. महिला के चेहरे से लेकर पैर तक करीब एक दर्जन जगहों पर चाकू के घाव लगे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक महिला की हालत गंभीर है.

वहीं इस घटना को लेकर महिला के परिजनों का आरोप है कि उसने पति के खिलाफ 40 से ज्यादा बार पुलिस में शिकायत की लेकिन पुलिस उसे पकड़ कर छोड़ देती थी. इसी वजह से पति के हौसले बुलंद हो गए और उसने पत्नी की हत्या की कोशिश की.

इस घटना को लेकर हरदोई के डीएसपी विनोद द्विवेदी ने बताया कि मोनी गुप्ता नाम की महिला का आज करवाचौथ को लेकर पति से विवाद हो गया, जिसके बाद उसने कई जगह चाकू से हमला कर दिया.  

Advertisement

अधिकारी ने कहा, 'आरोपी अपनी पत्नी को इससे पहले भी कई बार पीट चुका है.' उन्होंने कहा, महिला की शिकायत पर आरोपी पति के खिलाफ केस भी दर्ज किया गया था. महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement