बिहार: ट्रिपल मर्डर से दहला नवादा, पति ने धारदार हथियार से पत्नी समेत 2 मासूम बेटियों का रेता गला

Bihar News: बिहार के नवादा में एक पति हैवान बन गया. उसने अपनी पत्नी समेत 2 मासूम बेटियों की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी. इसके बाद उसने पुलिस स्टेशन जाकर सरेंडर कर दिया.

Advertisement
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

aajtak.in

  • नवादा,
  • 02 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 1:32 PM IST
  • पति ने की पत्नी समेत 2 बेटियों की हत्या
  • बिहार के नवादा जिले का है पूरा मामला

Bihar News: बिहार का नवादा जिला तीहरे हत्याकांड से दहल गया है. गोविंदपुर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने शुक्रवार को आपसी विवाद में अपनी पत्नी और दो मासूम बेटियों की गला रेतकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद आरोपी खुद पुलिस थाने पहुंचा और पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. वहीं इस घटना से सभी ग्रामीण अचंभित हैं. 

गोविंदपुर थाना क्षेत्र के माधोपुर कॉलोनी में रहने वाले दीपक चौधरी ने शुक्रवार को अपने ही पत्नी सावित्री देवी देवी और दो बेटियों काजल कुमारी और दिव्या कुमारी की गला रेतकर हत्या कर दी. सावित्री देवी की उम्र 25 साल जबकि बड़ी बेटी काजल 3 साल की और उससे छोटी बेटी दिव्य ढेड़ साल की थी. दीपक चौधरी के पिता नाम श्रवण चौधरी है. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पति ने गोविंदपुर थाने में जाकर सरेंडर कर दिया.

Advertisement

'दीपक की ठीक नहीं थी दिमागी हालत'

ग्रामीणों ने बताया कि दीपक चौधरी की कुछ दिन से दिमागी हालत ठीक नहीं चल रहा थी. दिमागी हालत खराब रहने के कारण ही उसने पत्नी और बच्चे की हत्या कर दी. वह अपने घर से दूर एक झोपड़ी बना कर जंगल में रह रहा था. बताया जाता है कि पत्नी ने घटनास्थल पर पति के लिए खाना लेकर गई हुई थी. बच्चे छोटे थे इसलिए वो भी अपने मां के साथ गए हुए थे. इसी बीच सनकी पति ने उनकी गला रेत कर हत्या कर दी. गांववालों के अनुसार दीपक चौधरी का पिछले एक साल से रांची से इलाज चल रहा था. पिछले 6 महीने से वह बेरोजगार भी था. वह पेशे से ट्रक ड्राइवर है. 

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस आरोपी को न्यायिक हिरासत में लेकर जरूरी पूछताछ कर रही है.  

Advertisement

गोविंदपुर थाना प्रभारी डॉक्टर नरेंद्र प्रसाद ने बताया कि मृतकों में सावित्री देवी, एक वर्षीय बेटी काजल और दो वर्षीय बेटी दिव्या शामिल हैं. उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस ट्रिपल मर्डर के स्पष्ट कारण फिलहाल पता नहीं चला है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही उसके बाद ही कुछ कहपाएंगे. 

(प्रतीक भान की रिपोर्ट)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement