राजस्थान: पत्नी मायके से आने को नहीं हुई तैयार तो पति ने ससुराल पहुंचकर लगा ली फांसी

राजस्थान के धौलपुर में पत्नी को लाने ससुराल पहुंचे शख्स ने वहां झगड़ा होने के बाद फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. रिपोर्ट के मुताबिक पत्नी अपने मायके से आने को तैयार नहीं थी और उसने पति को बच्चों को ले जाने से भी रोक दिया था.

Advertisement
पत्नी से झगड़ा होने के बाद पति ने लगा ली फांसी पत्नी से झगड़ा होने के बाद पति ने लगा ली फांसी

उमेश मिश्रा

  • धौलपुर,
  • 12 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 2:02 PM IST
  • ससुराल में पत्नी से हुआ विवाद, पति ने लगा ली फांसी
  • राजस्थान के धौलपुर की घटना, मृतक के परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

राजस्थान के धौलपुर में पत्नी को लेने सुसराल पहुंचे शख्स ने वहां झगड़ा होने के बाद फांसी के फंदे से झूलकर खुदकुशी कर ली. मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के मोरोली गांव का है जहां मुनेश नाम के युवक ने ससुराल में ही जान दे दी.

घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवा दिया है. इस मामले में रविवार को मृतक के परिजनों ने ससुराल वालों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है.

Advertisement

इस घटना को लेकर मृतक के भाई विजयपाल सिंह और भरत सिंह ने बताया कि उसके छोटे भाई मुनेश की पत्नी बीते दो महीने से अपने मायके मोरोली गांव में रह रही थी. शनिवार को मुनेश पत्नी को लाने के लिए अपने ससुराल गया था.    

मुनेश ने पत्नी को साथ चलने के लिए कहा तो उसने मना कर दिया, इसके बाद मुनेश अपने बच्चे को साथ ले जाने लगा लेकिन मुनेश की पत्नी ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. दोनों तरफ से हुई मारपीट के बाद पत्नी कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराने की धमकी देने लगी. 

इसके बाद मुनेश ने ससुराल में ही फांसी लगा ली, गंभीर हालत होने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. युवक की मौत हो जाने से परिजनों में हाहाकार मच गया. 

Advertisement

वहीं इस मामले के जांच अधिकारी भागीरथ सिंह ने बताया कि मृतक के परिवार ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसके बेटे की फांसी लगा कर हत्या कर दी गई. इस मामले में जांच की जा रही है और उसी के मुताबिक कार्रवाई होगी.

ये भी पढ़ें:


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement