मरीजों से पैसे लेकर डकार जाते थे आयुष्मान कार्ड स्कीम का पैसा भी, अस्पताल में 4 गिरफ्तार

आरोपी मरीज से नकद लेते था और उनके नाम पर नकली आयुष्मान कार्ड बनाकर बिल भुगतान की मंजूरी के लिए सरकार को भेजते थे. मामले में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
Arrest Arrest

aajtak.in

  • फरीदाबाद,
  • 18 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:48 AM IST
  • मरीज से इलाज के लिए वसूले 95,000 रुपये
  • पुलिस ने 4 को किया गिरफ्तार

हरियाणा के फरीदाबाद में पुलिस ने गुरुवार को बताया कि फर्जी आयुष्मान भारत कार्ड के जरिए सरकार को कथित तौर पर ठगने के आरोप में बीके अस्पताल के हार्ट सेंटर के प्रभारी और तीन अन्य को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के अनुसार, चारों स्टाफ सदस्य मरीजों से पैसे लेते थे, और मरीजों के नाम पर फर्जी आयुष्मान भारत कार्ड बनाने की योजना के तहत सरकार के पास मुआवजे के लिए भी आवेदन करते थे.

Advertisement

आरोपियों की पहचान फरीदाबाद निवासी हृदय केंद्र प्रभारी मान सिंह, गांव मलेरना के सुपरवाइजर कपिल, अस्पताल में पदस्थापित आयुष्मान मित्र डबुआ कॉलोनी के अशोक कुमार और नर्सिंग स्टाफ नरेश के रूप में हुई है.   27 अगस्त, 2020 को एसजीएम नगर पुलिस स्टेशन में हृदय केंद्र के उत्तर भारत सीओओ प्रवीण कुमार की शिकायत पर ये धोखाधड़ी सामने आई.

फरीदाबाद पुलिस के प्रवक्ता सूबे सिंह ने कहा कि कुमार ने अपनी शिकायत में लिखा है कि आरोपी ने नरेश कुमार शर्मा नाम के एक मरीज से इलाज के लिए 95,000 रुपये लिए और फिर योजना के तहत सरकार से मुआवजे के लिए भी आवेदन किया. शिकायत के मुताबिक, शर्मा ने कभी आयुष्मान भारत कार्ड के लिए आवेदन नहीं किया.

सिंह ने कहा कि कुमार ने पुलिस को 60 मरीजों की सूची दी है जिसके बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को रिमांड पर लिया है, जबकि चौथे को नीमका जेल में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. डीसीपी (मुख्यालय) नीतीश अग्रवाल के मुताबिक, पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने आरोपियों को सेक्टर 12 से गिरफ्तार किया है. यह पता चला है कि आरोपी मरीज से नकद लेते था और उनके नाम पर नकली आयुष्मान कार्ड बनाकर बिल भुगतान की मंजूरी के लिए सरकार को भेजते थे. सिंह ने कहा, "उन्होंने मरीज नरेश कुमार शर्मा से 95,000 रुपये लिए और हृदय केंद्र को भी भुगतान नहीं किया." उन्होंने कहा, "आयुष्मान योजना का दुरुपयोग करके कितने फर्जी बिल पास किए गए, इसकी जांच की जा रही है."

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement