हरियाणा: पुलिस ने किया नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, 5000 खाली बोतलें बरामद

बताया गया है कि पंचकूला पुलिस को जानकारी मिली थी कि अलीपुर औद्योगिक क्षेत्र में प्लॉट नं 101 में नकली शराब बनाने का कारोबार चल रहा था. सूचना मिलने के बाद ही पुलिस एक्शन में आई और सीधे धावा बोल दिया.

Advertisement
नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, 5000 खाली बोतलें बरामद ( सांकेतिक फोटो-Reuters) नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, 5000 खाली बोतलें बरामद ( सांकेतिक फोटो-Reuters)

कमलप्रीत सभरवाल

  • पंचकूला,
  • 29 मई 2021,
  • अपडेटेड 9:24 PM IST
  • नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़
  • 5000 खाली बोतलें बरामद
  • मौके से 4 लोग गिरफ्तार

नकली शराब का कारोबार काफी बड़े स्तर पर जारी है. कई लोग इस नकली शराब की वजह से अपनी जान गंवा रहे हैं. पुलिस की तरफ से कार्रवाई तो होती है, लेकिन फिर भी बाजार में धड़ल्ले से नकली शराब बेची भी जा रही है और गांव में जानकारी के अभाव में कई लोग इसका सेवन भी कर रहे हैं. लेकिन इस बीच हरियाणा में एक नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर दिया गया है. पंचकूला पुलिस की तरफ से बड़ा एक्शन लिया गया है.

Advertisement

नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़

बताया गया है कि पंचकूला पुलिस को जानकारी मिली थी कि अलीपुर औद्योगिक क्षेत्र में प्लॉट नं 101 में नकली शराब बनाने का कारोबार चल रहा था. सूचना मिलने के बाद ही पुलिस एक्शन में आई और सीधे धावा बोल दिया. मौके पर पहुंचते ही पुलिस की तरफ से 5000 से ज्यादा प्लास्टिक की खाली बोतलें और पानी के टैंकर बरामद किए गए हैं.

इस एक्शन के बाद ACP राजकुमार कौशिक ने बताया कि अभी 2 दिन पहले ही पंचकूला पुलिस और सी एम फ्लाइंग स्क्वॉड के संयुक्त ऑपरेशन के दौरान अलीपुर औद्योगिक क्षेत्र में प्लॉट नंबर 187 में रेड के दौरान नकली शराब की बड़ी खेप बरामद की गई थी. उस समय भारी मात्रा में शराब बनाने का केमिकल भी बरामद किया गया था. इस केस में मौके से 4 लोग गिरफ्तार हुए थे.

Advertisement

क्लिक करें- गाजियाबादः बदमाशों ने शराब से भरा ट्रक लूटा, आगे जाकर पलट गया, स्थानीय लूट ले गए बोतलें 

यूपी में जहरीली शराब का कारोबार

नकली और जहरीली शराब का कारोबार सिर्फ हरियाणा तक नहीं सीमित है. बल्कि देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भी नकली शराब का कारोबार बड़े स्तर पर चल रहा है और कई लोग इसका सेवन कर अपनी जान भी गंवा रहे हैं.

हाल ही में अलीगढ़ के थाना लोधा क्षेत्र के अंतर्गत गांव करसुआ में जहरीली शराब पीने से सात लोगों की मौत हुई थी. स्थानीय लोगों ने बताया था कि मरने वालों ने गांव ही के ठेके से शराब खरीद कर पी थी. इस मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक्शन लेते हुए आरोपियों के खिलाफ एनएसए लगाने के निर्देश दिए थे, वहीं उनकी तरफ से पीड़ितों की मदद की बात भी कही गई थी.

अब इस पंचकूला वाले मामले में भी पुलिस यहीं जानने का प्रयास करेगी कि ये नकली शराब बनाने का काम कब से चल रहा था और इस फैक्ट्री का ये नकली सामान बाजार में कितना बेचा गया है.


 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement