हरियाणा: कोर्ट परिसर में बहस के बाद महिला को बिल्डिंग से नीचे फेंका, 12 लोगों पर केस

हरियाणा के जींद में कोर्ट परिसर में बहस के दौरान एक महिला को पहली मंजिल से नीचे फेंक दिया गया. इस घटना में महिला की हालत गंभीर बनी हुई है और 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement
महिला को कोर्ट परिसर की बिल्डिंग से नीचे फेंका ( सांकेतिक फोटो) महिला को कोर्ट परिसर की बिल्डिंग से नीचे फेंका ( सांकेतिक फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:13 PM IST
  • बहस के बाद महिला को बिल्डिंग से नीचे फेंका गया
  • दहेज का है विवाद, कोर्ट में होनी थी सुनवाई
  • पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ दर्ज किया मामला

हरियाणा के जींद में कोर्ट परिसर में बहस के दौरान एक महिला को पहली मंजिल से नीचे फेंक दिया गया. इस घटना में महिला की हालत गंभीर बनी हुई है और 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. ये पूरी घटना दहेज को लेकर हुई और अदालत में इसकी सुनवाई चल रही है.

महिला को बिल्डिंग से नीचे फेंका

दरअसल 2017 में सुरेश ने शम्मी से शादी की थी. लेकिन शादी के कुछ महीने बाद ही दहेज को लेकर विवाद हो गया और पति-पत्नी के रिश्तों में दरार आ गई. मामला इतना बढ़ गया कि अदालत का दरवाजा खटखटाना पड़ा. अब जब अदालत में दोनों पक्ष के लोग पहुंचे, तब वहां पर सुरेश की बहन सीमा को कोर्ट परिसर के पहले फ्लोर से धक्का दे दिया गया.

Advertisement

क्या है ये पूरा विवाद?

ये घटना उस समय की गई जब सुरेश और उसकी बहन सीमा वकील के चेंबर में थे. लेकिन तभी ऊपर वाले फ्लोर से शोर की आवाज आई. आरोप है कि शम्मी के परिवार वालों ने पति के रिश्तेदारों पर हमला कर दिया. ये जान सीमा तुरंत पहले फ्लोर की ओर गई जहां पर उसकी शम्मी और उसके परिवार संग हाथापाई शुरू हो गई.

शिकायत में बताया गया है कि शम्मी ने सीमा के बाल पकड़ लिए थे, वहीं दूसरे सदस्यों ने हाथ-पैर पकड़ उसे नीचे फेंकने का प्रयास किया. शिकायतकर्ता के मुताबिक, शम्मी और उससे परिवार वालों ने ही सीमा को पहले फ्लोर से नीचे धक्का दे दिया था.

12 लोगों के खिलाफ केस

इस मामले में शिकायतकर्ता ने शम्मी के मायके पक्ष के सुरेश, पालू, सोनू, सुभाष, शाम्मी, चांदी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने भी अपनी जांच शुरू कर दी है और 12 लोगों पर केस दर्ज हुआ है. सभी आरोपियों पर हत्या का प्रयास और मारपीट के तहत आने वाली धाराएं लगाई गई हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement