कुरुक्षेत्र में होटल के बाहर दो नकाबपोश हमलावरों ने की फायरिंग, कई कारों के शीशे टूटे, पुलिस कर रही जांच

एसपी नीतीश अग्रवाल ने कहा कि मामले की जांच और अपराधियों को पकड़ने के लिए आठ पुलिस टीमें गठित की गई हैं. उन्होंने बताया कि करीब 60-70 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, जिससे कुछ सुराग मिले हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही मामले का खुलासा हो जाएगा.

Advertisement
पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी है पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी है

aajtak.in

  • कुरुक्षेत्र,
  • 26 जून 2025,
  • अपडेटेड 8:58 PM IST

Kurukshetra Masked Attackers Firing: हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में शाहाबाद मारकंडा से करीब पांच किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर स्थित एक होटल के सामने गुरुवार तड़के दो नकाबपोशों हमलावरों ने फायरिंग कर दी. इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस अब मामले की छानबीन कर रही है.

कुरुक्षेत्र के पुलिस अधीक्षक (SP) नीतीश अग्रवाल ने पीटीआई को बताया कि दो हमलावर मोटरसाइकिल पर सुबह करीब पांच बजे होटल पहुंचे और 10 से 15 राउंड फायरिंग की. वे कुछ देर के लिए होटल में दाखिल हुए और रिसेप्शन काउंटर पर एक नोट छोड़ा और फिर भागने से पहले परिसर के बाहर कई और राउंड फायरिंग की. घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

Advertisement

हालांकि, शाहाबाद के पुलिस उपाधीक्षक (DSP) राम कुमार ने कहा कि इस घटना में कुछ कारों के शीशे टूट गए.

एसपी नीतीश अग्रवाल ने कहा कि मामले की जांच और अपराधियों को पकड़ने के लिए आठ पुलिस टीमें गठित की गई हैं. उन्होंने बताया कि करीब 60-70 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, जिससे कुछ सुराग मिले हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही मामले का खुलासा हो जाएगा.

एक सवाल के जवाब में पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल ने बताया कि हमलावरों द्वारा छोड़े गए नोट में फिरौती की कोई मांग नहीं की गई है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि पर्ची पर एक नाम लिखा है और इस संबंध में आगे की जांच जारी है.

यह पूछे जाने पर कि क्या यह घटना शराब माफिया से जुड़ी है, एसपी ने कहा, 'फिलहाल ऐसा नहीं लगता है, लेकिन पूरी जांच के बाद ही कनेक्शन की पुष्टि हो पाएगी.' उन्होंने कहा कि मकसद अभी स्पष्ट नहीं है, 'हम अभी भी मामले पर काम कर रहे हैं.' 

Advertisement

एसपी ने बताया कि उन्होंने एक होटल मालिक से बात की है, जिसने किसी से कोई धमकी या फिरौती का फोन आने की बात नहीं कही है. यह घटना शाहाबाद में हुई एक अन्य घटना के बाद हुई है, जहां राष्ट्रीय राजमार्ग पर मीना मार्केट के पास शराब ठेकेदार शांतनु की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

मंगलवार को, कुरुक्षेत्र शराब ठेकेदार हत्याकांड और दिल्ली में हथियार मामलों सहित हरियाणा में कई हत्याओं से जुड़े वांछित अपराधी रोमिल वोहरा को दिल्ली-हरियाणा सीमा के पास गोली मार दी गई थी. हरियाणा में विपक्षी दलों ने राज्य की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया है कि कानून-व्यवस्था बिगड़ गई है.

पिछले सप्ताह, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति का आकलन करने के लिए एक उच्च-स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की और अपराध के प्रति शून्य सहिष्णुता पर जोर देते हुए कहा कि एक मजबूत कानून-व्यवस्था बनाए रखना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement