गुरुग्रामः दोस्त पर किया था कातिलाना हमला, आरोपी हमलावर को पीट पीटकर मार डाला

गुरुग्राम में बीती 10 जुलाई को दीपक मिश्रा नाम के एक युवक को लाठी डंडों से जमकर पीटा गया था. इस हमले में दीपक गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसे उपाचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां 19 जुलाई को दीपक मिश्रा की इलाज के दौरान मौत हो गई थी.

Advertisement
आरोपियों ने दीपक को जमकर पीटा था आरोपियों ने दीपक को जमकर पीटा था

नीरज वशिष्ठ / तनसीम हैदर

  • गुरुग्राम,
  • 27 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 9:36 PM IST
  • हमले के 9 दिन बाद हुई थी दीपक की मौत
  • अब जाकर पकड़ा गया कातिल अभिनंदन उर्फ कालू
  • बदला लेने के लिए किया था दीपक पर हमला

दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है, जिसने एक शख्स को लाठी डंडे से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया था. इस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान अभिनंदन उर्फ कालू के तौर पर हुई है.

गुरुग्राम में बीती 10 जुलाई को दीपक मिश्रा नाम के एक युवक को लाठी डंडों से जमकर पीटा गया था. इस हमले में दीपक गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसे उपाचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां 19 जुलाई को दीपक मिश्रा की इलाज के दौरान मौत हो गई थी.

Advertisement

तभी पुलिस और क्राइम यूनिट आरोपी की तलाश कर रही थी. मंगलवार को पुलिस की क्राइम यूनिट को पता चला कि दीपक की मौत के लिए जिम्मेदार एक आरोपी गुरुग्राम की मार्बल मार्किट में दिखाई दिया है. क्राइम यूनिट ने मौके पर दबिश दी और आरोपी अभिनंदन उर्फ कालू को गिरफ्तार कर लिया.

इसे भी पढ़ें-- तीन द‍िन तक नदी क‍िनारे पड़ी रही मह‍िला की लाश, पर‍िजनों ने लगाया रेप का आरोप

दीपक मिश्रा की हत्या के मामले में अन्य आरोपी अभी फरार हैं. जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस के मुताबिक दीपक का कत्ल रंजिश में किया गया था. मृतक दीपक ने अभिनंदन उर्फ कालू के दोस्त का गला काटकर उसे मारने की कोशिश की थी. इसी बात का बदला लेने के लिए अभिनंदन ने उसे लाठी डंडे से पीट-पीटकर मौत की नींद सुला दिया.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement