वैशाली में छापा मारने गई टीम पर हमला, पत्थरबाजी-फायरिंग कर शराब माफिया को छुड़ा ले गए

शराब की टोह में छापेमारी करने पहुंची उत्पाद विभाग की टीम पर शराब माफियाओं ने गांववालों के साथ मिलकर हमला कर दिया. इस हमले में कई उत्पाद विभाग के अधिकारी और कर्मी घायल हो गए. हमलावरों ने पहले 2 राउंड फायरिंग की फिर ईंट और पत्थरों से हमला करने लगे.

Advertisement
उत्पाद विभाग की टीम पर शराब माफियाओं ने किया हमला. उत्पाद विभाग की टीम पर शराब माफियाओं ने किया हमला.

संदीप आनंद

  • वैशाली,
  • 29 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 8:38 AM IST
  • शराफ माफिया को गिरफ्तार करने पहुंची उत्पाद विभाग की टीम पर हमला
  • हमले में कई उत्पाद विभाग के अधिकारी और कर्मी गंभीर रूप से घायल
  • शराब माफियाओं और ग्रामीणों ने ईंटों और पत्थरों से किया टीम पर हमला

बिहार के वैशाली जिले में अवैध शराब कारोबारी के ठिकाने पर छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग की टीम पर शराब माफियाओं ने ग्रामीणों के साथ मिलकर हमला कर दिया. मामला देसरी थाना क्षेत्र के तैयबपुर खरजामा का है. घटना में कई उत्पाद विभाग के अधिकारी और कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को निकट के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

Advertisement

मौके पर कई राउंड फायरिंग होने की भी बात सामने आ रही है. उत्पाद विभाग का कहना है कि ग्रामीणों की ओर से फायरिंग की गई है. वहीं मामले को नियंत्रित करने के लिए मौके पर पहुंची पुलिस की टीम काम कर रही है. उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर शंकर सिंह ने बताया, ''हम लोग गुप्त सूचना के आधार पर शराब कारोबारी के ठिकाने पर छापेमारी करने गए थे. हमने एक तस्कर को गिरफ्तार भी कर लिया और काफी मात्रा में अवैध शराब भी जब्त की.''

तस्कर के बेटों और ग्रामीणों ने किया हमला
उन्होंने बताया, ''तभी उस शराब तस्कर के चार बेटों और कुछ ग्रामीणों ने मिलकर हमारी टीम पर हमला कर दिया. पहले 2 राउंड फायरिंग की फिर ईंट और पत्थरों से हमला करने लगे. हमारी गाड़ी भी तोड़ दी. गिरफ्तार किए गए तस्कर को छुड़ा ले गए. साथ ही हमने जो शराब जब्त की थी उसे भी वे लोग ले गए. इस हमले में उत्पाद विभाग के कई कर्मी घायल हुए हैं. हम लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई.''

Advertisement
तस्करों ने पुलिस की गाड़ी तोड़ी.

कार्रवाई में जुटी पुलिस
उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर शंकर सिंह ने बताया कि जान बचाकर जब हम बाहर निकले तो तत्काल पुलिस को सूचना दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement