गुरुग्राम में पार्किंग विवाद को लेकर आईटी कंपनी के एक मैनेजर की कथित तौर पर कार से कुचलकर हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने बताया कि उसका 31 वर्षीय शख्स को मारने का इरादा नहीं था, लेकिन उसने अपने गुस्से पर नियंत्रण खो दिया.
पुलिस ने कहा कि इस मामले के मुख्य आरोपी मनोज भारद्वाज उर्फ मानव (36) को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया, जिसने स्वीकार किया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर ऋषभ जसूजा को अपनी कार से कुचलने से पहले मृतक और उसके भाई को बुरी तरह पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: गुरुग्राम: पार्किंग को लेकर हुए विवाद में IT मैनेजर की कार से कुचलकर हत्या, मां और भाई घायल
हत्या में इस्तेमाल कार भी जब्त
पुलिस के मुताबिक, गुरुग्राम के सेक्टर 49 के निवासी भारद्वाज को शहर की एक अदालत में पेश किया गया, जहां सेक्टर 39 की क्राइम ब्रांच ने उसे आगे की पूछताछ के लिए दो दिन की पुलिस रिमांड पर ले लिया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पुष्टि की कि भारद्वाज ने अपराध कबूल कर लिया है और हत्या में इस्तेमाल की गई कार भी जब्त कर ली गई है.
पुलिस ने बताया कि घटना रविवार देर रात सोहना रोड पर साउथ सिटी 2 में हुई जब पीड़ित, उसके भाई रंजक जसूजा और आरोपियों के बीच झगड़ा हो गया. उन्होंने बताया कि बाद में भारद्वाज ने अपने कुछ दोस्तों को बुलाया और उन्होंने मिलकर भाइयों की पिटाई की. इसके बाद आरोपी अपनी कार में चढ़ गया, दोनों भाइयों को टक्कर मारी और उन्हें कार के बोनट पर करीब 20 मीटर तक घसीटा.
सीसीटीवी हुआ था वायरल
सीसीटीवी में दिख रहा है कि मनोज ने अपने साथियों के साथ दोनों भाईयों पर पर डंडे से हमला कर रहा है. इसी बीच शोरगुल सुनकर ऋषभ वहां आ गया उसने भी विरोध किया तो मनोज ने उन पर कार चढ़ा दी. ऋषभ खुद को बचाते हुए पहले कार के बोनेट पर लटक गए. लेकिन आरोपी ने झटका देकर उन्हें नीचे गिरा दिया और उन पर कार चढ़ा दी. इससे ऋषभ की मौके पर ही मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: गुरुग्राम में मां ने अपने 8 साल के बेटे की गला घोंटकर हत्या कर दी, अवैध संबंध का बताया जा रहा मामला
क्राइम ब्रांच, सेक्टर 39 के प्रभारी इंस्पेक्टर विश्व गौरव ने कहा, "हम फरार हुए अन्य आरोपियों पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं. हम आरोपियों से भी पूछताछ कर रहे हैं और अन्य संदिग्धों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा."
aajtak.in