गुरुग्राम: रॉन्ग साइड से आ रही गाड़ी ने होंडा सिटी में मारी टक्कर, इंजीनियर की मौत

रॉन्ग साइड से तेज़ रफ़्तार से आ रहे एक वाहन ने इंजीनियर आशीष की होंडा सिटी में जोरदार टक्कर मार दी. आमने-सामने की टक्कर में आशीष की कार के परखच्चे उड़ गए.

Advertisement
सड़क हादसे में इंजीनियर की मौत सड़क हादसे में इंजीनियर की मौत

तनसीम हैदर

  • नई दिल्ली,
  • 09 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 1:01 PM IST
  • मौके से गाड़ी ड्राइवर फरार
  • पुलिस ने शुरू की तफ्तीश

दिल्ली से सटे गुरुग्राम में तेज़ रफ़्तार के चक्कर में एक 30 वर्षीय इंजीनियर की दर्दनाक मौत हो गई. तेज़ रफ़्तार से रॉन्ग साइड से आते एक वाहन ने इंजीनियर आशीष की होंडा सिटी में जोरदार टक्कर मार दी. आमने-सामने की टक्कर में आशीष की कार के परखच्चे उड़ गए. अस्पताल ले जाते समय सेक्टर 82 में रहने वाले आशीष की दर्दनाक मौत हो गई.

Advertisement

यह घटना सोमवार अल सुबह 3/4 बजे एसपीआर रोड पर हुई. हादसे के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ आपराधिक धाराओं में मामला दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. 

इससे पहले 17/18 जनवरी की देर रात रॉन्ग साइड आते ट्रक की चपेट में आने से इंडिगो एयर लाइन्स के पायलट की दर्दनाक मौत हो गई थी. गुरुग्राम पुलिस के आंकड़ो के अनुसार, बीते 2 साल के दौरान 89,436 वाहन चालकों के रॉन्ग साइड ड्राइविंग को लेकर चालान किये गए थे.

गुरुग्राम पुलिस द्वारा जारी आंकड़ो के अनुसार, बीते 2 साल में सड़क दुर्घटनाओं में विभिन्न थाना क्षेत्रों में 1831 मामले दर्ज किये गए थे, जिसमें 768 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 1478 लोग घायल हुए थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement