ग्रेटर नोएडा: गौर सिटी में 22वीं मंजिल से कूदकर युवक-युवती ने दी जान

ग्रेटर नोएडा के गौर सिटी के 14th एवेन्यू में एक कपल ने सुसाइड कर लिया. घटना शुक्रवार दोपहर की बताई जा रही है. 

Advertisement
सांकेतिक फोटो सांकेतिक फोटो

भूपेन्द्र चौधरी

  • नोएडा,
  • 20 मई 2022,
  • अपडेटेड 8:46 PM IST
  • गौर सिटी के 14th एवेन्यू का मामला
  • 22वीं मंजिल से कूदकर दी जान

ग्रेटर नोएडा के गौर सिटी 14th एवेन्यू में 22वीं मंजिल से कूदकर एक कपल ने जान दे दी. युवक-युवती के 22वीं मंजिल से कूदने के बाद मौके पर ही उनकी मौत हो गई. घटना आज दोपहर की बताई जा रही है. युवक-युवती के कूदने की सूचना के बाद सोसाइटी में हड़कंप मच गया. सूचना पाकर मौके पर पंहुची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. दोनों के शवों को कब्जे में लेकर जांच जारी है.

Advertisement

पिछले महीने नोएडा में एक बुजुर्ग की 19वें फ्लोर से नीचे गिरने की वजह से संदिग्ध हालत में मौत हो गई. मामला नोएडा सेक्टर 137 के सुपरटेक इको सिटी का था, जहां 70 साल के बुजुर्ग राजकुमार ने कथित तौर पर नीचे छलांग लगाकर जान दे दी. अब पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है.

सोसायटी में 19वें फ्लोर से कूदकर जान देने से पहले मृतक राजकुमार ने पत्नी के पैर छूकर कहा था, 'मुझे माफ़ कर दो' और फिर नीचे छलांग लगा दी. मृतक राजकुमार एक इंश्योरेंस कंपनी में एजेंट का काम करते थे. राजकुमार इको सिटी सोसाइटी के एक टावर में 19वें फ्लोर पर अपनी पत्नी के साथ फ्लैट नंबर 1802 में रहते थे. घर पर मौजूद पत्नी कुछ समझ पाती उससे पहले ही वो नीचे कूद गए थे.

Advertisement

इसके अलावा, नोएडा में सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रही एक लड़की ने मार्च में नौवीं मंजिल से छलांग लगाकर जान दे दी थी. मामला सेक्टर 104 का था, जहां सोसाइटी की 9वीं मंजिल से एक लड़की नीचे कूद गई थी जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रही थी. परीक्षा में पास ना होने की वजह से वह काफी मानसिक तनाव में चल रही थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement