ग्रेटर नोएडा: रंगदारी नहीं देने पर व्यापारी को पीटा, सरेआम लाठी-डंडों से पीटकर किया लहूलुहान

ग्रेटर नोएडा में हुए इस हमले में व्यापारी के सिर में गंभीर चोट आई है. व्यापारी ने पुलिस को बताया कि बदमाश जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए. मारपीट की ये पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

Advertisement
मारपीट की वारदात सीसीटीवी में कैद मारपीट की वारदात सीसीटीवी में कैद

तनसीम हैदर

  • नोएडा ,
  • 03 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 2:04 PM IST
  • ग्रेटर नोएडा में बदमाशों ने व्यापारी को सरेआम पीटा
  • पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद
  • व्यापारी को लाठी-डंडों से पीटकर किया लहूलुहान

ग्रेटर नोएडा में बदमाशों ने एक व्यापारी को सरेआम दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. आरोप है कि बदमाशों ने 20 लाख रुपये रंगदारी और 500 गज का प्लॉट न देने पर व्यापारी को लाठी-डंडों से पीटकर लहूलुहान कर दिया गया. इस वारदात को दिनदहाड़े अंजाम दिया गया. फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

दरअसल, ग्रेटर नोएडा के दादरी कस्बे में अतुल गोयल की बाजार में जूते की दुकान है. शुक्रवार को अतुल अपनी दुकान पर मौजूद थे, इसी बीच लाठी-डंडों से लैस 7-8 बदमाश उनकी दुकान में दाखिल होते हैं. इससे पहले कि अतुल कुछ समझ पाते उनके ऊपर बदमाशों ने हमला बोल दिया. पिटाई करने के बाद बदमाश मौके से आसानी से फरार हो गए. 

Advertisement

इस हमले में व्यापारी अतुल गोयल के सिर में गंभीर चोट आई है. व्यापारी ने पुलिस को बताया कि बदमाश जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए. मारपीट की ये पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस का कहना है झगड़ा एक प्लॉट की खरीद-फरोख्त को लेकर हुआ है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

व्यापारी पर हमले का सीसीटीवी फुटेज

वहीं इस वारदात के बाद से व्यापारी अतुल गोयल और उनका परिवार बेहद डरा हुआ है. दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद से इलाके के व्यापारियों में भी डर का माहौल है. व्यापारियों ने इस घटना को लेकर नाराजगी जाहिर की है. उनका  कहना है कि जल्द ही इस मामले में गिरफ्तारी नहीं होती है तो व्यापार मंडल विरोध प्रदर्शन करेगा.

हालांकि, दादरी के सहायक पुलिस आयुक्त नितिन सिंह के नेतृत्व में आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए टीम बना दी गई हैं. दबिश दी जा रही है. पुलिस ने आरोपियों को जल्द पकड़ लेने का दावा किया है.  

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement