झारखंड में दादी ने की 6 साल के बच्चे की हत्या, वजह जानकर दंग रह गई पुलिस

Koderma Shocking Murder Case: झारखंड के कोडरमा जिले के तिलैया थाना अंतर्गत गझंडी में एक 6 वर्षीय बच्चे की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस वारदात को बच्चे की दादी ने अंजाम दिया है. उसने गला दबाकर उसकी हत्या की है. इसके बाद आनन-फानन में बच्चे के शव को दफना दिया गया.

Advertisement
6 वर्षीय बच्चे की हत्या का सनसनीखेज मामला. 6 वर्षीय बच्चे की हत्या का सनसनीखेज मामला.

विश्वजीत कुमार

  • कोडरमा,
  • 17 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 5:41 PM IST

झारखंड के कोडरमा जिले के तिलैया थाना अंतर्गत गझंडी में एक 6 वर्षीय बच्चे की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस वारदात को बच्चे की दादी ने अंजाम दिया है. उसने गला दबाकर उसकी हत्या की है. इसके बाद आनन-फानन में बच्चे के शव को दफना दिया गया. लेकिन गले पर निशान देकर पिता को शक हुआ, जिसके बाद इस मामले का पर्दाफाश हो गया. पुलिस ने आरोपी दादी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, घटना वाले दिन 6 वर्षीय सौरभ ने अपनी मां से खाना मांगा था. उस वक्त खाना नहीं बना था. इस वजह से उसकी मां ने उसे मिक्चर नमकीन खाने को देकर कुछ काम करने चली गई. वो जब लौटकर आई तो उसने देखा कि सौरभ जमीन पर गिरकर छटपटा रहा है. उसकी सांस छूट रही थी. मां ने तत्काल स्थानीय डॉक्टर को दिखाया. वहां डॉक्टर ने उसे बच्चे को घोषित कर दिया. इसके बाद दादा और दादी के दबाव में परिजनों ने जल्द ही बच्चे के शव को दफना दिया.

इसी दौरान पिता और कुछ लोगों की नजर मृतक सौरभ के गले पर लगे निशाना पर पड़ी. इसके बाद लोगों के बीच कानाफूसी होने लगी कि उसकी मौत बीमारी से नहीं हुई है, बल्कि उसकी हत्या की गई है. इसके बाद सौरभ के पिता और मामा थाने पहुंचे. उनकी तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया. पुलिस ने बच्चे का शव जमीन से निकाल कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. दूसरी तरफ बच्चे के परिजनों से पूछताछ शुरू कर दी गई, जिसमें दादी संदिग्ध लगी.

Advertisement

कोडरमा एसपी अनुदीप सिंह ने बताया की पूछताछ में उसकी दादी लगातार बयान बदलती रही. उससे जब सख्ती से पूछताछ की गई तो वो टूट गई. उसने सौरभ की गला दबाकर हत्या करने की बात कबूल कर ली. उसने खुलासा किया कि वो उसकी सौतेली दादी है. उसे सौरभ अच्छा नहीं लगता था. उसके पिता का अपने सौतेले भाइयों से अक्सर झगड़ा होता रहता था. इस वजह से उसने सौरभ की हत्या कर दी. पुलिस ने हत्यारोपी दादी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस केस की जांच जारी है.

बताते चलें कि फरवरी में कोडरमा जिले में हत्या की एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई थी. यहां मरकच्चो में एक भाई ने बहन के प्रेम संबंध से नाराज होकर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद उसके पिता ने शव के सिर और बाएं हाथ को काटकर अलग कर दिया. पुलिस ने इस जघन्य हत्याकांड का खुलासा कर पिता और बेटे को गिरफ्तार कर लिया था. मृतका निभा की हत्या 2 फरवरी को हुई थी. भाई ज्योति कुमार ने गला दबाकर हत्या कर दी थी.

इसके बाद शव को आठ दिन तक घर के सेप्टिक टैंक में छुपाए रखा. जब दुर्गंध आने लगी, तो पिता मदन मोहन पांडे ने शव को नदी के किनारे रेत में दफना दिया. लेकिन कुछ दिनों बाद जानवरों ने शव को खींचकर बाहर निकाल दिया, जिससे गांव में सनसनी फैल गई. 3 फरवरी को निभा की गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी, लेकिन पुलिस को मामला संदिग्ध लगा. जब पुलिस ने ज्योति कुमार से सख्ती से पूछताछ की, तो उसने हत्या की बात कबूल कर ली थी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement