YouTube देखकर मिला आइडिया, बाइक चोरी कर फर्जी आधार से OLX पर बेच देता था युवक

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में पुलिस ने एक ऐसे शातिर चोर को पकड़ा है, जिसने यूट्यूब देखकर बाइक चुराने का तरीका सीखा. इसके बाद बाइक चुराकर फर्जी आधार बनाकर ओएलएक्स पर बेच देता था. पुलिस ने आरोपी के पास से 9 बाइक बरामद की हैं. पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
बाइक चोरी कर OLX पर बेच देता था युवक. बाइक चोरी कर OLX पर बेच देता था युवक.

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 08 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 6:55 PM IST

उत्तर प्रदेश की लखनऊ पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को अरेस्ट किया है, जिसने यूट्यूब पर वीडियो देखकर साइकिल की तीली से बाइक की चाबी बनाना सीखा था. इस चाबी की मदद से युवक बाइक चोरी कर लेता था. बाइक चोरी करने के बाद ये आरोपी उसे OLX पर बेच देता था. आरोपी युवक के पास से 9 बाइक बरामद की गई हैं.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, सिद्धार्थ नगर का रहने वाला प्रवीण चौरसिया लखनऊ के जगदंबा थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रहता है. इंटर तक पढ़ाई करने के बाद आरोपी प्रवीण डिप्लोमा इन टीचिंग कोर्स की तैयारी कर रहा था. दीवाली पर वह एक लाख रुपए जुए में हार गया था. इसके बाद पैसा चुकाने के लिए उसने यूट्यूब पर पैसे कमाने तरीके ढूंढ़े.

आरोपी के पास से बरामद की गईं बाइक.

पुलिस के मुताबिक, प्रवीण चौरसिया ने यूट्यूब पर साइकिल की तीली से बाइक को अनलॉक करने का तरीका सीखा, फिर बाइक चोरी कर फर्जी आधार कार्ड के जरिए ओएलएक्स पर बेचने लगा. आरोपी ने फर्जी कार्ड भी एक ऐप की मदद से बनाना सीखा था.

पहले भी एक मामले में जेल जा चुका है आरोपी

डीसीपी नॉर्थ जोन कासिम आब्दी का कहना है कि युवक पहले भी एक मामले में जेल गया था. जेल से बाहर आने के बाद उसने पहले फर्जी आधार कार्ड बनाना सीखा, वह आरटीओ ऐप की मदद से बाइक के असली मालिक का पता कर लेता था. आरोपी के पास से 9 बाइक बरामद की गई हैं. कई चाबियां और नकली आधार कार्ड मिले हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement