गोरखपुर में ट्रिपल मर्डर, शादी से इनकार पर प्रेमिका को माता-पिता समेत कुल्हाड़ी से काट डाला

गोरखपुर के खोराबार इलाके में हुए ट्रिपल मर्डर केस को पुलिस ने कुछ घंटों में सुलझाने का दावा किया है. मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने कुल्हाड़ी से अपनी प्रेमिका और उसके माता-पिता को मार डाला था.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.

संतोष शर्मा

  • गोरखपुर,
  • 26 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 6:52 AM IST
  • संत कबीर नगर का रहने वाला है आरोपी
  • शादी से इनकार करने पर वारदात को दिया अंजाम

गोरखपुर के खोराबार इलाके में हुए ट्रिपल मर्डर के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है. लड़की के माता-पिता की ओर से शादी से इनकार करने पर उसके प्रेमी ने फावड़े से काटकर तीनों की हत्या कर दी थी. फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

पुलिस के मुताबिक, संत कबीर नगर जिले के खलीलाबाद का रहने वाला 22 साल का आरोपी आलोक पासवान खोराबार की रहने वाली 18 साल की प्रीति से प्यार करता था और वह उससे शादी करना चाहता था लेकिन प्रीति के पिता 48 साल के गामा उर्फ चंद्रभान और मां 45 साल की संजू देवी को ये रिश्ता मंजूर नहीं था. उन्होंने रिश्ते से इनकार कर दिया था.

Advertisement

शादी से इनकार करने के बाद आरोपी आलोक पासवान ने गुस्से में आकर अपनी प्रेमिका, उसके पिता और मां की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी थी.

खोराबार के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपी आलोक पासवान का प्रीति के साथ प्रेम प्रसंग था. आलोक प्रीति से शादी करना चाहता था. लड़की के मां-बाप शादी से मना कर रहे थे. इसी बात को लेकर आरोपी ने गामा, संजू देवी व प्रीति की फावड़े से मारकर कर हत्या कर दी थी.

बता दें कि आरोपी ने सोमवार की रात को वारदात को अंजाम दिया था. वारदात की सूचना के बाद एडीजी अखिल कुमार और एसएसपी विपिन टाडा सहित कई अफसर मौके पर पहुंचे थे. 

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement