दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल 10 मार्च को शाम 7:20 बजे दिल्ली पुलिस को सुभाष नगर इलाके में गोली चलने की सूचना मिली.
एक 21 साल की लड़की ने बताया कि उसके घर के बाहर सुरेश कादियान नाम का शख्स ब्लैक रंग की स्कार्पियो कार से आया और दनादन फायरिंग की. कार सवार का मकसद फायरिंग करके उसकी दोस्त को दहशत में डालना था.
लड़की के मुताबिक फायरिंग करने वाला शख्स उसकी महिला दोस्त का प्रेमी रह चुका है. लड़की के मुताबिक दोस्ती के दौरान उसकी दोस्त ने सुरेश से कुछ पैसे भी लिए थे. लेकिन बाद में जब ब्रेकअप हुआ तो आरोपी लगातार पैसों की डिमांड भी कर रहा था.
दिल्ली पुलिस ने शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज की. स्कार्पियो गाड़ी के नंबर के आधार पर आरोपी का मोबाइल नंबर निकाला और सर्विलांस पर लेकर आरोपी को हरियाणा के झज्जर से पकड़ लिया.
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो अपनी गर्लफ्रेंड से बदला लेना चाहता था. आरोपी का कहना था कि लड़की लगातार उसे इग्नोर कर रही थी. कुछ दिन पहले गर्लफ्रेंड ने उसका मोबाइल नंबर भी ब्लॉक कर दिया था. इस बात से सुरेश काफी गुस्से में आ गया.
आरोपी सबसे पहले अपनी गर्लफ्रेंड के घर गया लेकिन वो घर पर नहीं थी. इसके बाद आरोपी अपनी गर्लफ्रेंड की दोस्त के घर पहुंचा और दोनों को धमकी दी और दहशत फैलाने के लिए ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.
आरोपी सुरेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. साथ ही आरोपी को अपनी लाइसेंसी पिस्टल देने वाले सुरेश के दोस्त पवन को भी गिरफ्तार किया गया है. स्कार्पियो कार बरामद कर सीज कर दिया गया है.
अरविंद ओझा