गाजियाबाद: बेटी के साथ छेड़खानी का विरोध करने पर वहशी बना शख्स, महिला को कुर्सी से पीटा

ये मामला 12 सितंबर का है. बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट की घटना सड़क के किनारे लगी एक सीसीटीवी में कैद हो गई. मारपीट की घटना गाजियाबाद के थाना कविनगर क्षेत्र के रजापुर गांव की है. इस मामले का आरोपी अबतक फरार है.

Advertisement
घटना का वीडियो ग्रैब घटना का वीडियो ग्रैब

तनसीम हैदर

  • गाजियाबाद,
  • 15 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:36 PM IST
  • छेड़छाड़ का विरोध करने पर बुजुर्ग महिला को पीटा
  • सड़क पर पड़ी रही महिला, कुर्सी से पीटा
  • बेटी के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर हमला

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक महिला ने जब अपनी बेटी के साथ छेड़खानी का विरोध किया तो एक शख्स वहशी बन गया. इस शख्स ने बुजुर्ग महिला को सरेराह सड़क पर बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया. महिला अकेली थी और मदद के लिए गुहार लगा रही थी, लेकिन उसकी मदद करने के लिए कोई नहीं पहुंचा. 

ये मामला 12 सितंबर का है. बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट की घटना सड़क के किनारे लगी एक सीसीटीवी में कैद हो गई. मारपीट की घटना गाजियाबाद के थाना कविनगर क्षेत्र के रजापुर गांव की है. इस मामले का आरोपी अबतक फरार है. 

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक महिला ने अपनी बेटी के साथ छेड़खानी का विरोध किया था. इस पर आरोपी युवक ने महिला पर हमला कर दिया. वायरल वीडियो में महिला एक खाली पड़े सड़क पर गुजरती दिख रही है. महिला एक गली के पास खड़ी होती है तभी एक युवक दौड़ता हुआ आता है, उसे देखकर महिला भागने लगती है. 

युवक महिला को पकड़कर उसे सड़क पर गिरा देता है और उसे पीटने लगता है. महिला सड़क पर पड़ी रहती है. इस बीच आरोपी को बगल में ही एक कुर्सी मिलती है. आरोपी कुर्सी से महिला के सिर पर जोर-जोर से वार शुरू कर देता है.

कुर्सी के वार से महिला सड़क पर गिर जाती है. इतने में महिला को सड़क पर पड़ा छोड़कर आरोपी वहां से फरार हो जाता है. कुछ देर के बाद सड़क के दूसरे लोग आते हैं और महिला को उठाते हैं. स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से इस महिला की गिरफ्तारी की मांग की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement