गैंगवार में पहली बार परिवार पर निशाना, गैंगस्टर भगवानपुरिया की मां का कत्ल, अब बंबीहा गैंग का क्या होगा?

पंजाब के बटाला शहर में गुरुवार रात गैंगवार में पहली बार परिवार को निशान बनाकर जानलेवा हमला किया गया. इसमें कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां हरजीत कौर और उसके खास सहयोगी करणवीर सिंह की मौत हो गई. इस दोहरे हत्याकांड की जिम्मेदारी बंबीहा गैंग ने सोशल मीडिया पर ली है. बंबीहा और भगवानपुरिया गैंग के बीच दुश्मनी जगजाहिर है.

Advertisement
गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया. (File) गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया. (File)

आजतक ब्यूरो

  • बटाला,
  • 27 जून 2025,
  • अपडेटेड 9:30 PM IST

पंजाब के बटाला शहर में गुरुवार रात गैंगवार में पहली बार परिवार को निशान बनाकर जानलेवा हमला किया गया. इसमें कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां हरजीत कौर और उसके खास सहयोगी करणवीर सिंह की मौत हो गई. इस दोहरे हत्याकांड की जिम्मेदारी बंबीहा गैंग ने सोशल मीडिया पर ली है. बंबीहा और भगवानपुरिया गैंग के बीच दुश्मनी जगजाहिर है. लेकिन पहली बार इस तरह का हमला हुआ है.

Advertisement

बटाला शहर के कादिया चुंगी इलाके में रात करीब 9 बजे दो बाइक सवार शूटर्स ने स्कॉर्पियो कार अंधाधुंध गोलियां चला दी. इस वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. इसमें साफ दिख है कि सड़क पर एक सफेद स्कॉर्पियो गाड़ी खड़ी नजर आती है. ट्रैफिक कम है. कुछ ही गाड़ियां इधर-उधर से गुजर रही हैं सड़क पर अचानक एक बाइक नजर आती है. उस पर दो युवक सवार हैं. बाइक की नंबर प्लेट ढंकी है.

बाइक सवार शूटर्स ने की थी फायरिंग

बाइक स्कॉर्पियो की ड्राइविंग सीट से करीब दो फीट आगे रुकती है. रात के ठीक 9 बजकर 7 मिनट पर बाइक सवार शूटर्स फायरिंग शुरू कर देते हैं. हर एक सेकंड पर एक गोली चलती है. कुल चार गोलियां. पहले तीन एक के बाद एक और जाते-जाते चौथी गोली. चार सेकंड में चार जानलेवा गोलियां चलाकर बाइक सवार फरार हो जाते हैं. फायरिंग के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच जाती है. पुलिस मौके पर पहुंचती है. 

Advertisement

गैंगस्टर भगवानपुरिया को बड़ा झटका

स्कॉर्पियो की ड्राइविंग सीट पर बैठा युवक करणवीर सिंह लहूलुहान हालत में स्ट्रेचर पर है. उसके शरीर में जान नहीं बची. वहीं, कार की पिछली सीट पर बैठी बुजुर्ग महिला हरजीत कौर एंबुलेंस में कराह रही है. इलाज शुरू किया गया, लेकिन कुछ घंटों बाद दोनों की मौत की पुष्टि हो जाती है. करणवीर भीखोवाल का रहने वाला था. वो गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया का बहुत करीबी बताया जा रहा है. 

लॉरेंस बिश्नोई का गुरु था भगवानपुरिया 

जग्गू भगवानपुरिया पंजाब का सबसे कुख्यात गैंगस्टर माना जाता है. वो कभी जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का गुरु माना जाता था, लेकिन अब दोनों कट्टर दुश्मन हैं. सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में भी जग्गू का नाम सामने आया था. अब उसी जग्गू के परिवार को गैंगवार ने निशाना बना लिया है. यह पहली बार है जब गैंगस्टर की मां को दुश्मनी की आग में झोंका गया है. अब तक गैंगवॉर में गुर्गे निशाने पर होते थे.

गैंगस्टरों की दुश्मनी को परिवार तक खींचा

बटाला की इस वारदात ने गैंगस्टरों की दुश्मनी को परिवार तक खींच लाया है. पुलिस ने हत्यारों को पकड़ने के लिए जांच शुरू कर दी है, लेकिन इस सरेआम डबल मर्डर ने राज्य की कानून व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं. सड़कों पर गोलियां चल रही हैं, मासूमों के परिवार मारे जा रहे हैं. खूनी गैंगवार अब आम जनता की जिंदगी को भी खतरे में डाल चुकी है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement