फरीदाबाद में गैंगस्टर बल्लू पहलवान की गोली मारकर हत्या, मारी गईं 20 गोलियां

हरियाणा के फरीदाबाद सेक्टर-11 में गैंगवार में मंगलवार देर शाम जिम से बाहर निकले नफजगढ़ निवासी गैंगस्टर बल्लू पहलवान की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई. इसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गए हैं. पुलिस को यह गैंगवार का मामला लग रहा है.

Advertisement
फरीदाबाद में गैंगस्टर बल्लू पहलवान की गोली मारकर हत्या फरीदाबाद में गैंगस्टर बल्लू पहलवान की गोली मारकर हत्या

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 9:39 AM IST

दिल्ली के गैंगस्टर बल्लू पहलवान की यहां एक कार में सवार हथियारबंद लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी. बल्लू पर यह हमला तब किया गया जब वह जिम से लौट रहा था और इसी दौरान मोटरसाइकिल को रोककर उसे 20 गोलियां मारी गईं. पुलिस को यह गैंगवार का मामला लग रहा है.

प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि हमलावर गैंगस्टर पर लगभग "दो मिनट" तक गोलीबारी करते रहे. पुलिस ने बताया कि हमला मंगलवार शाम करीब साढ़े छह बजे फरीदाबाद सेक्टर 11 में हुआ. पुलिस के मुताबिक, बल्लू इलाके में वाईएमसीए यूनिवर्सिटी के पास एक रिश्तेदार के साथ रह रहा था.बल्लू पहलवान पर हत्या समेत कई मामले दर्ज थे.

Advertisement

जिम से लौटते वक्त हुआ हमला

पुलिस के मुताबिक, सूरजभान उर्फ बल्लू पहलवान (42) दिल्ली में नजफगढ़ के पास दीनपुर का रहने वाला था और अक्सर जिम जाता था. पुलिस ने बताया कि वह शाम करीब साढ़े छह बजे जिम से अपनी मोटरसाइकिल पर लौट रहा था तभी उस पर हमला किया गया. हमले को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए.

घटना की सूचना पाकर पुलिस कमिश्नर राकेश आर्य, डीसीपी राजेश दुग्गल, एसीपी (क्राइम) अमन यादव और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मौके से सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूत जुटाए. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हत्या दो समूहों के बीच चल रहे गैंगवार का हिस्सा थी.

विधानसभा चुनाव भी लड़ चुका था बल्लू

बल्लू पहलवान एक एनजीओ भारत भविष्य फाउंडेशन का मुखिया था और उन्होंने दिल्ली में मटिया महल सीट विधानसभा क्षेत्र से चुनाव भी लड़ा था. इसके अलावा दिल्ली पुलिस ने बल्लू को बुरे आचरण का भी घोषित कर रखा था. 

Advertisement

पुलिस ने बताया कि गैंगस्टर की पत्नी रज्जो देवी की शिकायत के बाद बुधवार को सेक्टर आठ थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 (हत्या), 34 (सामान्य इरादा) और शस्त्र अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. फरीदाबाद पुलिस के प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement