Lucknow: आश्रम में रहने आई 55 साल की महिला से गैंगरेप, मुंह खोलने पर दी जान से मारने की धमकी

लखनऊ के जानकी मंदिर आश्रम में 55 साल की महिला के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. पीड़िता ने आश्रम के 4 नामजद लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पीड़िता का आरोप है कि खाने में नशीला पदार्थ देकर उसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया.

Advertisement
(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)

संतोष शर्मा

  • लखनऊ ,
  • 17 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 10:13 AM IST

लखनऊ के गोमती नगर इलाके में मौजूद आश्रम में रहने वाली एक महिला के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. साथ ही महिला को मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

55 वर्षीय महिला ने पुलिस को बताया कि 13 दिन पहले खाने में नशीला पदार्थ देकर आश्रम के ही 4 लोगों ने उसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया था. जानकारी के मुताबिक पीड़िता प्रयागराज में आयोजित माघ मेले में गई थी. जहां उसकी मुलाकात एक महिला  से हुई. पीड़िता के मुताबिक वह सावन के महीने में उसके साथ वृंदावन रूकमणि विहार आश्रम गई थी,  वहां करीब 20 दिन तक रही. उसने बताया कि महंत हनुमान दास ने उसे बुलाया और लखनऊ के जानकी मंदिर आश्रम चलने को कहा. उसी महिला के साथ पीड़िता भी जानकी मंदिर आश्रम पहुंची.

Advertisement

पीड़िता के मुताबिक 4 अक्तूबर को महिला ने कहा कि उसके भाई की तबियत खराब है, वह बनारस जा रही है.  उसके जाने के बाद 4 अक्तूबर की रात को पीड़िता को खाने में नशीला पदार्थ मिलाया गया. खाना खाने के बाद वह बेहोश हो गई. पीड़िता के मुताबिक जब उसे होश आया तो उसके कपड़े शरीर पर नहीं थे. वह खड़ी नहीं हो पा रही थी. फिर पीड़िता ने थाने पहुंचकर आपबीती पुलिस को बताई और  दुर्वासा, छोटे मौनी, बड़े मौनी मनमोहन दास पर गैंगरेप का आरोप लगाया.  

प्रभारी निरीक्षक दिनेश चंद्र मिश्रा के मुताबिक पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.  मामले की जांच की जा रही है.  प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक छोटे मौनी भी प्रयागराज के करछना के रहने वाले हैं.  उनके बारे में भी पूरी जानकारी हासिल की जा रही है. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement