राजस्थान: दोस्त की गर्लफ्रेंड से हुई दोस्ती, जान देकर चुकाई कीमत

दोस्त की गर्लफ्रेंड से हुई दोस्ती तो ये बात आरोपी दोस्त को ये बात पसंद नहीं आई. उसने अपने साथ‍ियों के साथ म‍िलकर दोस्त की ही हत्या कर दी. यह सनसनीखेज घटना राजस्थान के झुंझुनू ज‍िले की है.

Advertisement
Representative image  Representative image

aajtak.in

  • झुंझुनू ,
  • 07 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:13 PM IST
  • गर्लफ्रेंड को लेकर हुए विवाद में दोस्तों ने की थी दोस्त की हत्या
  • हत्या के आरोपी की गर्लफ्रेंड से मरने वाले की हो गई थी दोस्ती
  • इसी से खफा दोस्त ने की दोस्त की हत्या

राजस्थान में झुंझुनू के पचेरी थाना इलाके में एक युवक की हत्या का पर्दाफाश करते हुए पुल‍िस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मृतक व हत्यारे आपस में दोस्त थे. गर्लफ्रेंड से दोस्ती से खफा दोस्त ने ही चाकू से दोस्त की हत्या कर दी. वहीं मुख्य आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है.

मामले के अनुसार, आरोपी प्रदीप की गर्लफ्रेंड से मृतक दोस्त रोहित की दोस्ती हो गई थी जिससे विवाद हो गया और दोस्त प्रदीप ने साथियों के साथ मिलकर चाकू मारकर रोहित की ही हत्या कर दी थी.

Advertisement

थानाधिकारी बनवारी लाल ने बताया कि कॉल डिटेल के आधार पर निहालोठ निवासी कर्मवीर, आशीष को 24 घंटों में पकड़कर पूछताछ की गई तो दोनों ने प्रदीप के साथ मिलकर कोशिन्द्र उर्फ रोहि‍त की चाकू से गोदकर हत्या करना कबूल  कर लिया.

हत्या से पहले की शराब पार्टी 

हत्या से पहले सभी दोस्तों ने कर्मवीर के घर शराब पार्टी की थी जहां प्रदीप चाकू लेकर आया था. मुख्य आरोपी प्रदीप की तलाश जारी है.

बता दें कि दिवाली के दिन मृतक रोहित रात 11 बजे लहूलुहान हालात में दौड़ता हुआ घर पहुंचा था. रोहित ने परिजनों को रोहताश के घर पर मारपीट व चाकू मारने वाले दोस्त कर्मवीर, आशीष, प्रदीप के नाम बताए थे. अस्पताल पहुंचने से पहले ही रोह‍ित ने दम तोड़ दिया था. पुलिस प्रदीप की तलाश कर रही है.

Advertisement

पचेरी थानाधिकारी बनवारी लाल ने बताया कि हत्या के दो आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है तीसरे आरोपी की तलाश के लिए दबिशें दी जा रही हैं. जल्द ही तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

इनपुट: झुन्झुनू से नैना शेखावत की र‍िपोर्ट 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement