Bihar: 42 किलो गांजा के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार, बंदूक और जिंदा कारतूस भी बरामद

बिहार के समस्तीपुर में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 42 किलो गांजा के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से बंदूक और जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है.

Advertisement
पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

जहांगीर आलम

  • मुजफ्फरपुर,
  • 26 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 11:56 PM IST

बिहार में शराबबंदी के बाद नशीली पदार्थों की तस्करी काफी बढ़ गई है. इसी क्रम में समस्तीपुर पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर एक स्विफ्ट कार से भारी मात्रा में गांजा, पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है. 

दलसिंहसराय पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कामख्या एक्सप्रेस से गांजा लेकर बेगूसराय में तस्कर उतरा है और स्विफ्ट डिजायर गाड़ी से दलसिंहसराय की ओर आ रहा है.

Advertisement

इस सूचना पर पुलिस ने ढेपुरा स्थित एनएच 28 के पास बैरिकैरिंग लगाकर वाहनों की जांच शुरू कर दी. इस दौरान एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार की जब जांच की गई तो उसमें से 42 किलो गांजा बरामद हुआ.

इसके साथ ही कार में बैठे पांच लोगों की तलाशी ली गई, तो उनमें से दीपक कुमार के पास से एक पिस्टल, दस जिंदा कारतूस, दो मैगजीन बरामद हुआ. इसके अलावा तस्करों के पास से पुलिस ने 12640 रुपये और चार मोबाइल भी बरामद किया है.

डीएसपी दिनेश पांडेय ने बताया कि तस्करों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए पूछताछ में बताया कि असम से गांजा की तस्करी कर दलसिंहसराय, विद्यापतिनगर, बिथान और समस्तीपुर में धंधेबाजों को सप्लाई करता था.

ये सभी तस्कर एक संगठित गिरोह के सदस्य के रूप में काम कर रहे हैं. पुलिस ने पांचों तस्कर को एफआईआर दर्ज कर जेल भेज दिया है.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement