Chhattisgarh: बीजापुर एनकाउंटर में मारे गए 31 नक्सलियों में 5 पर था 25 लाख रुपए का इनाम

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए 31 नक्सलियों में से पांच पर 25 लाख रुपए का इनाम था. छत्तीसगढ़ पुलिस ने सोमवार को कहा कि सुरक्षाकर्मियों ने जंगल की पहाड़ी पर मुठभेड़ स्थल से 24 हथियार और भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किए हैं.

Advertisement
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए 31 नक्सली. छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए 31 नक्सली.

aajtak.in

  • बीजापुर,
  • 10 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 10:46 PM IST

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए 31 नक्सलियों में से पांच पर 25 लाख रुपए का इनाम था. छत्तीसगढ़ पुलिस ने सोमवार को कहा कि सुरक्षाकर्मियों ने जंगल की पहाड़ी पर मुठभेड़ स्थल से 24 हथियार और भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किए हैं. सुरक्षा बलों ने रविवार को बीजापुर के मद्देड़ और फरसेगढ़ पुलिस थाना क्षेत्रों की सीमा पर 11 महिलाओं सहित 31 नक्सलियों को मार गिराया था.

Advertisement

बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि इस मुठभेड़ में दो सुरक्षाकर्मी भी मारे गए हैं. पुलिस के अनुसार, माओवादियों की तेलंगाना राज्य समिति के सदस्य बंदी प्रकाश, भास्कर और राष्ट्रीय क्षेत्र उद्यान समिति के सदस्यों की मौजूदगी के बारे में सूचना के आधार पर 7 फरवरी को जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और बस्तर फाइटर्स की संयुक्त टीम ने तलाशी अभियान शुरू किया था. 

आईजी ने कहा कि मारे गए पांच नक्सलियों की पहचान कर ली गई है और अन्य की पहचान का पता लगाने के प्रयास जारी हैं. मृतकों में माओवादियों के पश्चिम बस्तर संभाग के संभागीय समिति सदस्य हुंगा कर्मा पर 8 लाख रुपए का इनाम था. प्लाटून नंबर 11 कमांडर मंगू हेमला, राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र समिति के सदस्य सुभाष ओयाम और गंगालूर क्षेत्र समिति के सदस्य सन्नू के सिर पर 5-5 लाख रुपए का इनाम था.

Advertisement

वहीं, राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र समिति के एक सदस्य रमेश पर 2 लाख रुपए का इनाम था. मुठभेड़ स्थल से एक एके-47 राइफल, उसकी तीन मैगजीन, एक सेल्फ लोडिंग राइफल (एसएलआर), उसकी दो मैगजीन, एक इंसास राइफल, उसकी मैगजीन, एक .303 राइफल, उसकी मैगजीन, एक .315 बोर राइफल, 30 कारतूस, आठ 12 बोर की बंदूकें, एक रॉकेट लांचर, उसके चार गोले, छह बैरल-ग्रेनेड लांचर (बीजीएल), उसके 14 गोले और चार मज़ल-लोडिंग राइफल, नौ इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी), विस्फोटकों में इस्तेमाल होने वाली सामग्री, एक लेजर प्रिंटर, वर्दी, साहित्य और दवाइयां बरामद की गई हैं.

पुलिस अधिकारी ने कहा, "अब माओवादियों के पास हिंसा छोड़कर आत्मसमर्पण करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है. इसलिए, उनसे अपील की गई है कि वे तुरंत हिंसक गतिविधियां छोड़कर मुख्यधारा में शामिल हों या फिर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें." इससे पहले रविवार की मुठभेड़ में शहीद हुए डीआरजी के हेड कांस्टेबल नरेश ध्रुव और एसटीएफ कांस्टेबल वासित रावटे के लिए न्यू पुलिस लाइन में पुष्पांजलि समारोह आयोजित किया गया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement