दिल्ली के हाई प्रोफाइल इलाके में क्लब के बाहर खड़ी महिला और लड़की से गैंगरेप, पांच आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली के लाजपत नगर में 17 वर्षीय लड़की और उसकी मौसी (22) से सामूहिक बलात्कार करने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. ये घटना शनिवार की आधी रात को हुई थी. इस वारदात का खुलासा तब हुआ जब पीड़ित लड़की इलाज के लिए सफदरजंग अस्पताल पहुंची.

Advertisement
17 वर्षीय लड़की और उसकी मौसी (22) से सामूहिक बलात्कार करने के आरोप में पांच लोग गिरफ्तार. 17 वर्षीय लड़की और उसकी मौसी (22) से सामूहिक बलात्कार करने के आरोप में पांच लोग गिरफ्तार.

हिमांशु मिश्रा / अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 12 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:44 AM IST

दिल्ली के हाई प्रोफाइल इलाके डिफेंस कॉलोनी में एक क्लब के बाहर खड़ी 17 वर्षीय लड़की और महिला (22) से गैंगरेप की वारदात सामने आई है. इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. ये घटना शनिवार की आधी रात की है. इस वारदात का खुलासा तब हुआ जब पेट में दर्द होने के बाद पीड़ित लड़की इलाज के लिए सफदरजंग अस्पताल पहुंची. वहां अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को इस घटना के बारे में सूचित किया. 

Advertisement

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान शिवम परछा, अमन पाल, आशीष उर्फ ​​अंशुमान, अमर मेहरा और अभिषेक उर्फ ​​ईशू के रूप में हुई है. वे दक्षिण दिल्ली में ड्राइवर और सिक्योरिटी गार्ड के रूप में काम करते हैं. नाबालिग लड़की के पिता बढ़ई का काम करते हैं, जबकि उसकी मौसी का पति दक्षिण दिल्ली में फूड डिलीवरी एग्जीक्यूटिव का काम करता है. शनिवार की रात वे डिफेंस कॉलोनी के एक क्लब में गईं.

वहां लड़की की कम उम्र होने के कारण क्लब में घुसने नहीं दिया गया. वे दोनों आधी रात को क्लब के पास खड़ी थीं, तभी आरोपी मारुति स्विफ्ट डिजायर कार में आए और उन्हें मालवीय नगर के दूसरे क्लब में ले जाने की बात कहने लगे. दोनों कार में बैठने के लिए तैयार हो गईं. इसके बाद आरोपी उन्हें मालवीय नगर के किसी क्लब में ले जाने की बजाए गुरुग्राम लेकर चले गए. वहां उन्हें शराब के साथ कोल्ड ड्रिंक पिलाई. 

Advertisement

जब नाबालिग लड़की और उसकी मौसी नशे में आ गईं, तो वे उन्हें लेकर एक घर में गए. वहां उनके साथ सामूहिक बलात्कार की वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद उन्हें आश्रम इलाके के पास छोड़कर फरार हो गए. अगली सुबह जब लड़की को पेट में दर्द हुआ, तो वे सफदरजंग अस्पताल गईं, जहां उसे भर्ती कराया गया. डॉक्टर ने जांच के बाद पाया कि लड़की का बलात्कार हुआ है. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.

पुलिस ने मेडिकल रिपोर्ट और पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 64(1) (बलात्कार के लिए सजा) और 70(1) (सामूहिक बलात्कार) और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत केस दर्ज किया. पुलिस ने इस मामले की जांच के दौरान सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इस वारदात में इस्तेमाल वाहन भी जब्त कर लिया गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement