Maharashtra: पैसे को लेकर पिता से विवाद के बाद 19 साल युवती की हत्या, 5 लोग गिरफ्तार

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 19 वर्षीय युवती की हत्या के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इन लोगों ने युवती के पिता द्वारा शराब खरीदने के लिए पैसे देने से इनकार करने पर उसे लकड़ी के लट्ठों से कई बार मारा. यह घटना सोमवार देर रात कल्याण शहर के इंदिरा नगर में हुई. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • ठाणे,
  • 10 मई 2025,
  • अपडेटेड 7:17 PM IST

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 19 वर्षीय युवती की हत्या के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इन लोगों ने युवती के पिता द्वारा शराब खरीदने के लिए पैसे देने से इनकार करने पर उसे लकड़ी के लट्ठों से कई बार मारा. यह घटना सोमवार देर रात कल्याण शहर के इंदिरा नगर में हुई. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

इस मामले का मुख्य आरोपी गुलाम सुभानी शेख उर्फ ​​मुन्ना (45) स्थानीय सब्जी विक्रेता निसार सैय्यद नजीर सैय्यद (40) के पास पहुंचा, जिससे वह परिचित था. उसने उससे शराब के लिए पैसे मांगे. एमएफसी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि जब निसार ने पैसे देने से इनकार कर दिया, तो दोनों के बीच कहासुनी हो गई.

कुछ समय बाद मुन्ना के बेटे अब्दुल रहमान गुलाम सुभानी शेख, शोएब रहमान शेख, अजीज इब्राहिम शेख और शाहिद यूसुफ शेख के साथ पीड़ित के घर में घुस आए, जब वह खाना खा रहा था. पहले की बहस को लेकर उनसे भिड़ते हुए उन्होंने कथित तौर पर उन पर जानलेवा हमला करना शुरू कर दिया. उसे जमकर मारापीटा.

एफआईआर के अनुसार, जब शिकायतकर्ता की पत्नी और बेटी ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो आरोपियों ने उन पर भी हमला किया. पीड़ित की बेटी, जिसकी पहचान नरमे सानिया मोइन बागवान के रूप में हुई, पर लकड़ी के लट्ठे से कई बार वार किया गया. इससे उसके सिर में गंभीर चोटें आईं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. 

Advertisement

हमले के तुरंत बाद आरोपी मौके से भाग गए. घटना के बारे में सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. पीड़ित के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया. इसके बाद आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 (1) (हत्या), 189 (2) (अवैध रूप से एकत्र होना), 191 (2) (3) (दंगा), 333 (नुकसान पहुंचाने के इरादे से घर में घुसना), 118 (1) (खतरनाक हथियारों से गंभीर चोट पहुंचाना) के तहत केस दर्ज किया गया. सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement