UP: बुलंदशहर में RLD नेता के काफिले पर हमला, चली 50 राउंड गोलियां, 5 घायल

शुरुआती जानकारी के मुताबिक 50 राउंड से ज्यादा गोलियां चली हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, आरएलडी नेता हाजी यूनुस के हाथ में गोली लगी है.

Advertisement

aajtak.in

  • बुलंदशहर,
  • 05 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:19 PM IST
  • बुलंदशहर में आरएलडी नेता के काफिले पर फायरिंग
  • फायरिंग में पांच लोग घायल, आरएलडी नेता हाजी यूनुस के हाथ में लगी गोली

बुलंदशहर में RLD नेता के काफिले पर ताबड़तोड़ फायरिंग हुई है जिसमें पांच लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं. शुरुआती जानकारी के मुताबिक 50 राउंड से ज्यादा गोलियां चली हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, आरएलडी नेता हाजी यूनुस के हाथ में गोली लगी है.

आरएलडी नेता और पूर्व ब्लॉक प्रमुख हाजी यूनुस पर यह हमला रविवार को उस वक्त हुआ जब वो एक शादी समारोह से लौट रहे थे. जैसे ही उनका काफिला भाईपुर गांव के पास पहुंचा बदमाशों ने ऑटोमेटिक हथियारों से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी.

Advertisement

हाजी यूनुस ने आरोप लगाया की बीते 6 महीने से हत्या की आशंका जताते हुए एसएसपी से सुरक्षा की गुहार लगाते रहे लेकिन उन्हें कोई सुरक्षा उपलब्ध नहीं कराई गई.

इतना ही नहीं हाजी यूनुस ने अपने बड़े भाई हाजी अली के बेटे द्वारा हत्या की जाने की आशंका जताई है. बता दें कि अनस अपनी पिता की ही हत्या के मामले में डासना जेल में बंद है.

वहीं इस मामले को लेकर एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने कहा है कि जेल में बंद अनस की इस हमले में भूमिका की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement