दिल्ली: बर्थडे पर फायरिंग पड़ी महंगी, वीडियो वायरल होने के बाद कारोबारी पर केस दर्ज

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा है कि महिला केक काट रही है. पीछे बर्थडे का गाना चल रहा है. इस दौरान महिला के पास खड़ा एक युवक हवा में फायरिंग करने लगता है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस भी एक्शन में आ गई.

Advertisement
firing during Birthday Party firing during Birthday Party

तनसीम हैदर

  • नई दिल्ली,
  • 08 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 5:18 PM IST
  • वीडियो पश्चिम विहार इलाके का
  • पुलिस ने आरोपी और दोस्त से की पूछताछ

बर्थडे पार्टी में हर्ष फायरिंग करना कारोबारी को महंगा पड़ गया. फायरिंग का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. दरअसल, 7-8 अगस्त की रात सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था. इसमें एक युवक जश्न में फायरिंग करता नजर आ रहा था. पुलिस ने आरोपी की पहचान कर मामला दर्ज कर लिया है. 

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा है कि महिला केक काट रही है. पीछे बर्थडे का गाना चल रहा है. इस दौरान महिला के पास खड़ा एक युवक हवा में फायरिंग करने लगता है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस भी एक्शन में आ गई. 

Advertisement

पश्चिम विहार इलाके का वीडियो

पुलिस को जांच में पता चला है कि वीडियो पश्चिम विहार इलाके का है. वीडियो में दिख रहा शख्स सुमित तंवर है. वह 4 अगस्त को पुष्कर एन्क्लेव पश्चिम विहार की छत पर अपनी मित्र सुश्री का जन्मदिन मना रहा था. ये घर उसके दोस्त अभिजीत का है. वीडियो में सुमित के हाथ में रिवॉल्वर नजर आ रही है. वह कुछ राउंड फायरिंग भी करता है. 

उधर, पुलिस ने पश्चिम विहार पूर्व थाने में केस दर्ज कर आरोपी से पूछताछ की. सुमित तंवर के पिता की जयपुर में चमड़े के उत्पादों की फैक्ट्री है. सुमित दिल्ली में फैक्ट्री ऑफिस का काम संभालता है, जबकि अभिजीत अदाना का प्रॉपर्टी डीलिंग का कारोबार है. जांच से पता चला है कि रिवॉल्वर अभिजीत की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement