Aligarh: भैंस बांधने को लेकर महिलाओं के दो गुटों में भयंकर लड़ाई, जमकर चले लाठी डंडे,फटे सिर

Aligarh News: यूपी के अलीगढ़ में भैंस बांधने को लेकर हुए विवाद में महिलाओं के दो गुटों में भयंकर लड़ाई हुई. जिसमें महिलाओं के बीच जमकर लाठी डंडे चले हैं.

Advertisement
महिलाओं में लड़ाई महिलाओं में लड़ाई

अकरम खान

  • अलीगढ़,
  • 02 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 9:44 PM IST
  • अलीगढ़ में भैंस बांधने को लेकर भयंकर लड़ाई
  • महिलाओं के बीच जमकर चले लाठी और डंडे

UP News: यूपी के अलीगढ़ जिले की कोतवाली खैर क्षेत्र के गांव गोमत में भैंस बांधने को लेकर महिलाओं के बीच जमकर लाठी-डंडे और जूते-चप्पल चले हैं. इसमें सिर पर चोट लगने से कई महिलाएं लहूलुहान हो गईं. महिलाओं के दो पक्षों के बीच हो रही इस लड़ाई का वीडियो गांव के ही किसी शख्स ने बना लिया. अब यह वीडियो वायरल हो रहा है.

लोगों ने महिलाओं के बीच हो रही लड़ाई को शांत कराने की कोशिश की लेकिन दोनों ही पक्षों की महिलाएं लगातार एक-दूसरे के ऊपर लाठी-डंडे और चप्पलों से प्रहार करती रहीं. काफी देर के बाद यह लड़ाई शांत हुई. 

Advertisement

एक चश्मदीद ने बताया कि सन्नो नाम की एक महिला भैंस बांधने के लिए गई थी लेकिन गांव की ही दूसरे पक्ष की महिला शबनम ने उसको मना कर दिया. इसी को लेकर विवाद हो गया और शबनम, वजीर और समीर सहित कई अन्य लोगों ने सन्नो को उसके घर में पकड़ कर उसे मारपीट कर लहूलुहान कर दिया.

फिलहाल मामला पुलिस के पास पहुंच गया है और पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement