अंबाला: दिन में रेकी, रात में चोरी, लोगों को ऐसे चूना लगा रहा महिला चोर गैंग

अंबाला कैंट के प्रीत नगर के रहने वाले दंपति घर में ताला डालकर किसी काम से बाहर गए हुए थे. रात के समय उनके घर से चोरी हो गई. चोरों ने घर में लगा विंडो एसी चोरी कर लिया.

Advertisement
अम्बाला में सक्रिय हुआ महिला चोर गैंग. अम्बाला में सक्रिय हुआ महिला चोर गैंग.

कमलप्रीत सभरवाल

  • अम्बाला,
  • 17 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:28 PM IST
  • अंबाला में सक्रिय हुआ महिला चोर गैंग
  • दिन में रेकी और रात में करती हैं चोरी
  • चोरों ने घर में लगा विंडो एसी किया चोरी

हरियाणा के अंबाला की सड़कों पर सर्द रातों में महिला चोर गैंग सक्रिय है. ये गैंग दिन में रेकी करता है और रात में चोरी. हाल ही में इस गैंग की एक महिला सदस्य को लोगों ने पकड़ लिया. पुलिस पूछताछ में इस महिला चोर ने अपने गैंग के बारे में बताया, जिसके बाद पुलिस इस गैंग की अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है. 

Advertisement

अंबाला कैंट के प्रीत नगर के रहने वाले दंपति घर में ताला डालकर किसी काम से बाहर गये हुए थे. रात के समय उनके घर से चोरी हो गई. चोरों ने घर में लगा विंडो एसी चोरी कर लिया. सुबह के समय यहां के रहने वाले ब​लविंदर सिंह वॉक पर निकले हुए थे. उन्होंने एक महिला को सिर पर विंडो एसी उठाकर ले जाते हुए देखा, तो उसे रोक लिया. पूछताछ की, तो महिला ने बताया कि एसी उसका है, वह सही कराने ले जा रही है. बलविंदर सिंह को शक हुआ, तो उन्होंने पुलिस को बुला लिया. पुलिस को देख महिला के पसीने छूट गये. इसके बाद पता चल सका, कि वह चोर है. 

अम्बाला में सक्रिय हुआ महिला चोर गैंग.

महेश नगर थाना पुलिस आरोपी महिला को पकड़कर थाने ले आई, जहां उससे पूछताछ की गई. इस महिला ने बताया कि उसके गैंग में तीन से चार अन्य महिला सदस्य भी शामिल हैं, जो रात में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं. उसने बताया कि दिन में वे लोग रेकी करते हैं, इसके बाद उन घरों को निशाना बनाया जाता है, जिन पर ताले पड़े दिखाई देते हैं. आसानी से घर में प्रवेश करने के बाद ये गैंग घर के सामान पर हाथ साफ कर लेता है. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

महिला चोर गैंग द्वारा प्रीत नगर में की गई चोरी की ये घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज में पांच से छह महिलायें दिखाई दीं, जिन्होंने घर में प्रवेश किया. इसके बाद घर के सामान पर हाथ साफ किया और अलग अलग सामान लेकर ये महिला चोर कोठी से फरार हो गईं. 

इसमें से एक महिला सदस्य को स्थानीय नागरिक बलविंदर की सूझबूझ के चलते पकड़ा जा सका. वहीं स्थानीय निवासी संजीव शर्मा ने बताया कि इस क्षेत्र में तेजी से चोरी की वारदातें बढ़ रही हैं और पुलिस कुछ भी नहीं कर पा रही है. लोगों में इस तरह खौफ है, कि वे एक रात भी घर में ताला डालकर कहीं बाहर नहीं जा सकते हैं. 

इस मामले में महेश नगर थाना प्रभारी अजैब सिंह ने बताया कि हिरासत में आई महिला से पूछताछ की जा रही है. उसने अपने गैंग में तीन से चार अन्य महिलाओं के शामिल होने की बात स्वीकार की है. पुलिस जल्द ही हिरासत में आई महिला की निशानदेही पर इस गैंग की अन्य महिला सदस्यों को भी गिरफ्तार कर लेगी.

ये भी पढ़ें-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement