बहू का कत्ल कर घर के सामने दफनाया... फरीदाबाद में 2 महीने बाद ऐसे बेनकाब हुई ससुर की खौफनाक साजिश

दिल्ली से सटे फरीदाबाद में बहू की हत्या कर उसे घर के बाहर दफनाने के आरोप में एक ससुर को गिरफ्तार किया गया है. 54 वर्षीय आरोपी ने गिरफ्तारी के बाद पुलिस की पूछताछ में अपना गुनाह कबूल कर लिया है. आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है.

Advertisement
आरोपी का नाम भूप सिंह है, जो रोशन नगर का निवासी है. आरोपी का नाम भूप सिंह है, जो रोशन नगर का निवासी है.

aajtak.in

  • फरीदाबाद,
  • 21 जून 2025,
  • अपडेटेड 10:52 PM IST

दिल्ली से सटे फरीदाबाद में बहू की हत्या कर उसे घर के बाहर दफनाने के आरोप में एक ससुर को गिरफ्तार किया गया है. 54 वर्षीय आरोपी ने गिरफ्तारी के बाद पुलिस की पूछताछ में अपना गुनाह कबूल कर लिया है. आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, आरोपी का नाम भूप सिंह है, जो रोशन नगर का निवासी है. उसने अपनी बहू तन्नू कुमार की गला घोंटकर हत्या करने और शव को घर के सामने खोदे गए गड्ढे में दफनाने की बात कबूल की है. हालांकि हत्या के पीछे की असली वजह अभी सामने नहीं आई है. आरोपी का कहना है कि उसकी बहू घर में अक्सर झगड़े की वजह बनती थी.

सहायक पुलिस आयुक्त राजेश कुमार ने बताया कि आरोपी भूप सिंह ने पूछताछ में बताया कि उसने 21 अप्रैल की रात वारदात को अंजाम दिया था. उस समय तन्नू का पति अरुण कुमार काम पर गया हुआ था. उसकी सास एक शादी में शामिल होने गई थी. घर में केवल भूप सिंह, उसकी बेटी काजल और तन्नू ही मौजूद थे. रात में काजल खाना खाकर सो गई थी.

Advertisement

तन्नू भी पहली मंजिल पर अपने कमरे में सोने चली गई थी. रात के समय आरोपी उसके कमरे में गया. दुपट्टे से उसका गला घोंट दिया. फिर उसने शव को घर के सामने खोदे गए गड्ढे में फेंक कर मिट्टी से ढक दिया. अगली सुबह उसने एक राजमिस्त्री को बुलाकर गड्ढे को सीमेंट से भरवा दिया, फिर फरार हो गया. इसी बीच महिला के परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.

तन्नू के पिता हकीम ने बताया कि बेटी के लापता होने की खबर मिलने के बाद वह अपनी दूसरी बेटी प्रीति के साथ भूप सिंह के घर पहुंचे. घर के बाहर ताजा खुदाई देखकर उन्हें शक हुआ कि कुछ अनहोनी हुई है. इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और पहले यूपी के मैनपुरी निवासी भूप सिंह, उसकी पत्नी सोनिया, बेटे अरुण सिंह और बेटी काजल के खिलाफ केस दर्ज किया.

शुक्रवार सुबह नायब तहसीलदार जसवंत सिंह की मौजूदगी में महिला का शव कब्र से निकाला गया. शव को बादशाह खान सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस ने आरोपी भूप सिंह को गिरफ्तार कर शनिवार को अदालत में पेश किया, जहां से उसे दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस अब परिवार के अन्य सदस्यों की भूमिका की भी जांच कर रही है.

Advertisement

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला दहेज से जुड़ा लगता है, लेकिन विस्तृत जांच जारी है. उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद की रहने वाली तन्नू कुमार ने दो साल पहले रोशन नगर निवासी अरुण सिंह से शादी की थी. तन्नू के पिता ने आरोप लगाया कि ससुराल वालों ने दहेज के लिए उनकी बेटी को इतना प्रताड़ित किया कि उसे एक साल तक मायके में रहना पड़ा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement