पालतू डॉगी को कुत्ता कहने पर भड़के शख्स ने कर दी पड़ोसी की हत्या, तमिलनाडु की वारदात

पड़ोसी के पालतू डॉगी को कुत्ता कहना एक बुजुर्ग के लिए जानलेवा साबित हुआ. अपने पालतू डॉगी को नाम लेने की बजाय कुत्ता कहे जाने को लेकर शख्स इतने भड़के कि पड़ोस में ही रहने वाले बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या कर दी. मृतक बुजुर्ग उनका रिश्तेदार भी था. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
तमिलनाडु की घटना (फाइल फोटो) तमिलनाडु की घटना (फाइल फोटो)

प्रमोद माधव

  • चेन्नई,
  • 23 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:37 PM IST

पड़ोसी ने एक शख्स के पालतू डॉगी को कुत्ता कह दिया. इससे भड़के शख्स ने बुजुर्ग की हत्या कर दी. घटना तमिलनाडु के मदुरै जिले के डिंडीगुल इलाके की है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है. हत्या के आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. घटना 19 जनवरी की है.   

Advertisement

जानकारी के मुताबिक मदुरै जिले के डिंडीगुल इलाके के थाडीकोम्बु गांव में डेनियल और विंसेंट नाम के लोगों ने एक डॉगी पाल रखा था. उनके पड़ोस में ही रायप्पन नाम का शख्स रहता था जो विंसेंट और डेनियल का रिश्तेदार भी था. पेशे से किसान रायप्पन ने कई बार ये शिकायत की थी पड़ोसी का पालतू डॉगी आसपास से गुजर रहे लोगों को देखकर आक्रामक हो जाता है.

रायप्पन ने कई बार इसे लेकर डेनियल और विंसेंट से शिकायत की थी. डेनियल और विंसेंट रायप्पन के पालतू डॉगी का नाम लेने की जगह उसे कुत्ता कहने को लेकर नाराजगी जताते थे. बताया जाता है कि रायप्पन ने 19 जनवरी के दिन डेनियल और विंसेंट से उनके पालतू डॉगी की शिकायत की. इसी बीच दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई.

कहासुनी के दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि रायप्पन ने डेनियल और विंसेंट के पालतू डॉगी को मारने के लिए छड़ी मांगी. इतना सुनकर डेनियल और विंसेंट भड़क गए. दोनों ने रायप्पन पर हमला बोल दिया. डेनियल और विंसेंट ने रायप्पन की जमकर पिटाई कर दी. मारपीट में घायल 65 साल के रायप्पन मौके पर बेहोश होकर गिर पड़े.

Advertisement

आनन-फानन में लोग रायप्पन को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. परिजनों की तहरीर पर थाडीकोम्बु थाने की पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. थाडीकोम्बु थाने की पुलिस रायप्पन की हत्या के मामले में आरोपी डेनियल और विंसेंट की तलाश में छापेमारी कर रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement