फरीदाबाद: पत्नी को फंसाना था, घर खेलने आए 6 साल के बच्चे का फूफा ने मर्डर कर बेड बॉक्स में छुपा दी लाश

एनआईटी थाना प्रभारी सुशीला देवी ने कहा कि मामले की अभी जांच चल रही है. उन्होंने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि ग​त 14 नवंबर को एनआईटी पुलिस ने बच्चे के पिता भानू की शिकायत पर अपहरण का मामला दर्ज किया था. शिकायतकर्ता और आरोपी एक दूसरे के पड़ोस हैं. 

Advertisement
फरीदाबाद में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को फंसाने के लिए पड़ोसी के बच्चे की हत्या कर शव बेड बॉक्स में छिपा दिया. (प्रतीकात्मक तस्वीर) फरीदाबाद में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को फंसाने के लिए पड़ोसी के बच्चे की हत्या कर शव बेड बॉक्स में छिपा दिया. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

aajtak.in

  • फरीदाबाद ,
  • 17 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 3:21 PM IST

एक व्यक्ति को अपने छह वर्षीय भतीजे का कथित तौर पर अपहरण करने और गला दबाकर हत्या करने के आरोप में गुरुवार को गिरफ्तार किया गया. फरीदाबाद पुलिस ने ने बताया कि दो दिन पहले भगत सिंह कॉलोनी से अगवा किए गए बच्चे शिवांश उर्फ ​​छोटू का शव गुरुवार शाम को आरोपी के घर में एक बेड बॉक्स में मिला. 

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी की पहचान बलराम के रूप में हुई है जो भगत सिंह कॉलोनी का रहने वाला है. वह दिल्ली में मजदूरी करता है और उसके तीन बच्चे हैं. मृतक के रिश्तेदारों ने दावा किया कि उस व्यक्ति के अपनी पत्नी के साथ तनावपूर्ण संबंध थे और वह उसे बच्चे की हत्या में फंसाना चाहता था. 

Advertisement

हालांकि, एनआईटी थाना प्रभारी सुशीला देवी ने कहा कि मामले की अभी जांच चल रही है. उन्होंने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि ग​त 14 नवंबर को एनआईटी पुलिस ने बच्चे के पिता भानू की शिकायत पर अपहरण का मामला दर्ज किया था. शिकायतकर्ता और आरोपी एक दूसरे के पड़ोस हैं. 

बच्चे के पिता ने पुलिस के पास अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि मंगलवार शाम को उनका बेटा खेलते हुए आरोपी के घर में चला गया, जहां आरोपी ने कथित तौर पर बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को अपने घर में बेड बॉक्स में छिपा दिया. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने कहा, 'हमारी क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement