कर्नाटक: कोरोना मरीज के शव का घरवालों ने किया अंतिम संस्कार, थोड़ी देर बाद ही आ गया उसका फोन

कर्नाटक के बेलगावी में निजी अस्पताल की बड़ी चूक की वजह से पूरा परिवार घनचक्कर बन गया. जिसका अंतिम संस्कार कर परिवार घर लौटा था, उसका कुछ देर बाद ही फोन आ गया, तो सभी हैरान रह गए. बाद में पता चला कि वे किसी दूसरे मरीज की लाश का अंतिम संस्कार कर आए हैं.

Advertisement
श्मशान घाट पर पहुंचे दूसरे मरीज के परिजन श्मशान घाट पर पहुंचे दूसरे मरीज के परिजन

नोलान पिंटो

  • बेंगलुरु,
  • 04 मई 2021,
  • अपडेटेड 11:02 PM IST
  • किसी दूसरे मरीज की लाश का किया अंतिम संस्कार
  • नाम एक ही होने से हुई अस्पताल प्रशासन से चूक 
  • एक ही तारीख को दोनों मरीज कराए गए थे भर्ती 

कोरोना वायरस के प्रकोप से देश के तमाम राज्य बेहाल हैं. ऐसे में कर्नाटक के बेलगावी में प्राइवेट अस्पताल की चूक का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. इस अस्पताल की ओर से एक जीवित कोविड-19 मरीज को मृत घोषित कर दिया गया. फिर रविवार को इस मरीज के रिश्तेदारों को किसी और शख्स का शव सौंप दिया गया. 

गाइडलाइन के अनुसार किया अंतिम संस्कार  
अठानी तालुक के मोले गांव के रहने वाले हालुल्ली को 1 मई को कोविड-19 के इलाज के लिए इस अस्पताल में भर्ती कराया गया. रविवार सुबह अस्पताल की ओर से हालुल्ली को मृत घोषित कर दिया गया. इसकी सूचना हालुल्ली के घरवालों को दी गई. फिर घरवालों को बॉडीबैग में एक शव सौंपा गया. हालुल्ली के घरवाले बॉडीबैग को खोलकर शव का चेहरा देखे बिना ही अपने साथ ले गए. सरकार की ओर से निर्धारित तमाम तरह की गाइडलाइंस का पालन करते हुए अंतिम संस्कार किया गया. 

Advertisement

घर पहुंचते ही आया फोन 
अंतिम संस्कार के कुछ घंटे बाद घरवाले हैरान रह गए, जब हाल्लुली का उन्हें फोन आया. जो घर वाले शोक में डूबे हुए थे उन्हें हालुल्ली के जीवित होने की खबर जानकर बहुत राहत मिली. हालांकि घरवालों और गांव वालों को ये नाराजगी भी हुई कि अस्पताल इतनी बड़ी गलती कैसे कर सकता है. कैसे किसी दूसरे शख्स के शव को घरवालों और करीबियों को भावनात्मक तौर पर इतना कष्ट पहुंचा सकता है.  

इसलिए हुई चूक 
बताया जा रहा है कि अस्पताल से ये बड़ी चूक इस वजह से हुई कि दोनों मरीजों का नाम एक ही था और दोनों को एक दिन ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बाद में जिस शख्स के शव का अंतिम संस्कार हुआ था, उसके बेटे ने कागवाडी पुलिस स्टेशन में पिता की अस्थि अवशेष दिलाने के लिए एफआईआर दर्ज कराई. पुलिस-प्रशासन की मौजूदगी में अस्थि अवशेष मृतक के बेटे को सौंपे गए.  

Advertisement

 

 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement